रांची समाहरणालय में बनाया गया कंट्रोल रूम, होगी पल-पल की मॉनिटरिंग

News Aroma Desk

Ranchi Collectorate: रांची लोकसभा (Ranchi Lok Sabha) क्षेत्र में 25 मई को होने वाले मतदान की पल-पल की Monitoring Control Room से की जाएगी।

शुक्रवार को समाहरणालय स्थित रूम नंबर 207 को कंट्रोल रूम बनाया गया है।

जिला निर्वाची पदाधिकारी राहुल कुमार सिन्हा (Rahul Kumar Sinha) ने कंट्रोल रूम में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी/कर्मचारियों के साथ बैठक की। इस दौरान IT कोषांग के वरीय पदाधिकारी-सह-उप विकास आयुक्त दिनेश कुमार यादव भी मौजूद थे।

निर्वाची पदाधिकारी ने सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारी और कर्मियों को अपने दायित्व का निर्वहन पूरी जिम्मेदारी से करने का निर्देश दिया गया।

उन्होंने कहा कि हर दो घंटे में मतदान प्रतिशत के लिए प्रत्येक बूथ से ससमय समन्वय स्थापित करें और Web Casting की सतत निगरानी सुनिश्चित करें।

x