नहीं थम रहा हाथियों का आतंक, बीती रात दर्जनों किसानों का फसल बर्बाद

News Aroma Desk
#image_title

Elephants Created a Ruckus : हजारीबाग (Hazaribagh) जिले के सदर प्रखंड के सरोनी में Current की चपेट में आने से हाथी की मौत के बाद हाथियों का झुंड काफी उग्र हो गई है।

हाथी रोजाना किसानों की फसलों (Farmers’ Crops) को बर्बाद कर रहे हैं। इतना ही नहीं लोगों के घरों को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं।

शुक्रवार की रात भी हाथियों (Elephants) ने दारू प्रखंड के कई गांवों में उत्पात मचाया। प्रखंड के सोनडीहा, क्वालू, हरली, पेटो, पूर्णाडीह, दारू खरिका, इरगा और चिरूवा में हाथियों ने बीती रात काफी उत्पात मचाया।

इस दौरान चाहरदिवारी, आम बागवानी, ईख, खीरा, तरबूज, ककड़ी, कद्दू सहित अन्य फसलों को बर्बाद कर डाला।

जिन किसानों का फसल बर्बाद और चाहरदिवारी तोड़ा उनमें सुरेंद्र प्रसाद ठाकुर, शिव शंकर लाल चौरसिया, बाले भुईया, प्रदीप प्रसाद, राजेंद्र पासवान, नरेश कुशवाहा, टहल साव, अशोक प्रसाद, सूरजन प्रसाद, इंदु प्रसाद शामिल हैं।

x