JSSC CGL एग्जाम के पेपर लीक मामले में कोर्ट में सौंपी गई SIT की रिपोर्ट, हुआ बड़ा खुलासा ….

0
14
Meeting on the investigation report related to JSSC-CGL examination on October 14, then…
Advertisement

JSSC CGL Paper Leak :  झारखंड स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (JSSC) की ओर से आयोजित CGL परीक्षा 2023 के पेपर लीक (Paper Leak) मामले में बड़ी खबर सामने आ रही है।

जानकारी के अनुसार, Ranchi Police ने SIT की रिपोर्ट कोर्ट को सौंपी हैं।

रिपोर्ट में पेपर लीक के लिए परीक्षा एजेंसी सतवत इंफोसोल प्रा.लि. (Satwat Infosol Pvt. Ltd.) और झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) की लापरवाही को जिम्मेदार बताया गया है।

पेपर सेटर का पति अभ्यर्थी 

यह खुलासा हुआ है कि जिस एक्सपर्ट ने पेपर सेट किए, पेपर सेट करने वाली प्रोफेसर का पति खुद अभ्यर्थी था।

रिपोर्ट में कहा गया है कि छापाखाने से लेकर रांची ट्रेजरी में पेपर रखने में सुरक्षा चूक हुई हैं। ट्रक से पेपर उतारकर ट्रेजरी में रखने के दौरान कई कर्मचारियों और मजदूरों को लगाया गया था।

सभी मोबाइल लेकर ट्रेजरी के अंदर गए, जहां CCTV कैमरे भी नहीं थे।