झारखंड

कुपोषण से निपटने के लिए पलामू DC ने पोषण जागरुकता रथ को किया रवाना

मेदिनीनगर: उपायुक्त अंजनेयुलू दोड्डे ने गुरुवार को पोषण रथ (Nutrition chariot) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

जिला समाज कल्याण विभाग (Social Welfare Department) की ओर से समाहरणालय परिसर से रवाना किए गए पोषण जागरूकता रथ से लोगों को कुपोषण की समस्या से निपटने के लिए जागरूक किया जाएगा।

मौके पर उपायुक्त ने कुपोषण मुक्त जिला बनाने के लिए आमजनों से सहयोग की अपील की। उन्होंने सभी विभागों को आपस में समन्वय बनाकर काम करने की बात कही ताकि इस अभियान को सफल बनाया जा सके।

सही पोषण से ही देश रौशन होगा

उन्होंने बताया कि पोषण माह के तहत पोषण रथ 30 दिनों तक जिले के विभिन्न प्रखंड, पंचायत व गांवों में जाकर आम जनों को जागरूक करेगा। इसके माध्यम से आंगनबाड़ी केंद्रों (Anganwadi Centers) में होने वाले गतिविधियों के बारे में भी जानकारी दी जाएगी।

समाज कल्याण पदाधिकारी संध्या रानी ने कहा कि एनीमिया से रोकथाम के लिए बच्चों के आयरनयुक्त पौष्टिक आहार,स्वच्छता आदि जरूरी है। सही पोषण से ही देश रौशन होगा।

उन्होंने कहा कि इस माह विशेष रूप से स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर सभी कुपोषित बच्चों को चिन्हित किया जाएगा एवं उन्हें उपचार के लिए MTC सेंटर रेफर किया जाएगा साथ ही गर्भवती महिलाओं के खून की जांच भी की जाएगी।

इस मौके पर उप विकास आयुक्त मेघा भारद्वाज, अपर समहर्ता सुरजीत कुमार सिंह, सिविल सर्जन डॉक्टर जॉन एफ कैनेडी (Dr. John F. Kennedy) सहित अन्य उपस्थित थे।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker