Homeझारखंडअंधविश्वास में हुई थी सहिया अंजू की हत्या, दाे गिरफ्तार

अंधविश्वास में हुई थी सहिया अंजू की हत्या, दाे गिरफ्तार

Published on

spot_img
spot_img
spot_img

Sahiya Anju was murdered due to Superstition: पलामू जिले के तरहसी थाना क्षेत्र के पारपाइन की स्वास्थ्य सहिया अंजू देवी की हत्या (Sahiya Anju Devi Murder) अंधविश्वास में पड़कर कर दी गई थी।

पुलिस ने घटना के तीन दिन के भीतर इसका उदभेदन करते हुए पड़ोस के देवर और एक महिला तांत्रिक को गिरफ्तार किया है। युवक की पहचान चंदन कुमार( 21) और बगला गांव की मालती देवी (60) के रूप में हुई है। मालती देवी ओझा गुनी का काम करती है।

इस संबंध में अंजू देवी के पति अनूप कुमार ने अज्ञात पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। तरहसी के थाना प्रभारी नीरज कुमार ने गुरुवार को बताया कि चंदन कुमार की मां अक्सर बीमार रहती थी। पिता को अचानक थरथराने की बीमारी होती थी। चंदन को भी कभी-कभी बीमारी होती थी।

हाल के दिनों में दो बार उसकी गाड़ी से लगकर गांव में मवेशी की मौत हुई थी। मुआवजा देना पड़ा था। इससे परेशान होकर वह बगला की ओझा गुनी मालती देवी के पास गया तो उसने बताया कि यह नुकसान उसके घर से सट कर रहने वाली स्वजातीय अंजू देवी के द्वारा दिया जा रहा है।

चंदन ने इसके बाद अंजू की हत्या की योजना बनाई। सुनसान पाकर अंजू की गला दबाकर हत्या करनी थी और डेड बॉडी को कुएं में फेंक देने की तैयारी थी।

ओझा गुनी मालती देवी गिरफ्तार

24 नवंबर की रात करीब 10 बजे मौका पाकर चंदन सर दर्द की दवा लेने के बहाने अंजू के घर का दरवाजा खटखटाया और अंदर कमरे में जाने के बाद मौका मिलते ही दरवाजा बंद कर उसकी हत्या करने के लिए नाक मुंह दबाकर उसे बेहोश कर दिया।

चंदन अंजू की गला दबाकर हत्या कर कुएं में फेंकने की तैयारी में था कि अचानक अंजू की गोतनी मौके पर पहुंच गई। दरवाजा खटखटाया, लेकिन नहीं खुलने पर फांक से देखा तो अंजू गिरी नजर आई। उसकी गोतनी अन्य लोगों को बुलाने के लिए चली गई। इससे घबराकर जेल जाने के भय से चंदन पहसुल से अंजू का गला काटकर मौके से भाग गया।

तरहसी के थाना प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि अनुसंधान के क्रम में पता चला कि घटना के समय चंदन घर पर नहीं था। उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। उसके मोबाइल को खंगाल गया तो पता चला कि उसने Google में जाकर स्नीफर डॉग की जांच से बचने के उपाय खोजे थे।

कड़ाई से पूछताछ करने पर चंदन ने अंधविश्वास में आकर अंजू की हत्या करने की बात स्वीकार की और पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। चंदन के गले पर नाखून से खरोच के निशान भी पाए गए। चंदन की निशानदेही पर ओझा गुनी मालती देवी (Malti Devi) को गिरफ्तार किया गया। दोनों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

spot_img

Latest articles

जियो बना भारत का सबसे बड़ा 5G नेटवर्क — 23 करोड़ से ज्यादा यूजर जुड़े

Jio Becomes India's Largest 5G Network: भारत में 5G तकनीक की दौड़ तेज हो...

रांची में ब्राउन शुगर का बड़ा रैकेट ध्वस्त, चार गिरफ्तार

Major Brown sugar Racket Busted in Ranchi : रांची पुलिस ने नशे के कारोबार...

झारखंड सरकार ने दो जेल अधीक्षकों का तबादला किया, खाली पदों पर नई पोस्टिंग

Jharkhand Government Transfers two jail Superintendents: झारखंड सरकार ने जेल विभाग में बड़े पैमाने...

खबरें और भी हैं...