गंगा घाट में नहाने गये दो दोस्त डूबे, तालाशी जारी

0
22
Drowned
Advertisement

Two friends drowned in Ganga Ghat: पाकुड़ जिले के सूती थानांतर्गत औरंगाबाद बालिका विद्यालय गंगा घाट पर आज मंगलवार को नहाने गये दो दोस्त डूब (Drowned) गये।

दोनों युवकों की पहचान औरंगाबाद निवासी 15 वर्षीय किशोर बकुल शेख व 12 वर्षीय बाबू शेख के रूप में हुई है।

शव को ढूंढने के लिए गोताखोर नदी में उतारा

मिली जानकारी के अनुसार प्रतिदिन की तरह दोनों नहाने Ganga Ghat गए हुए थे। जहां नहाने के क्रम में नदी के तेज प्रवाह में खुद को संभाल नहीं पाया और गहरे पानी में जाने के कारण डूब गया।

वहीं घटना की जानकारी मिलते ही घाट के आसपास के लोगों की भीड़ लग गयी। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों किशोर के शव को ढूंढने के लिए गोताखोर नदी में उतारा।