झारखंड

RANCHI : सीएचसी और पीएचसी ने कोविड के लिए कर ली पूरी तैयारी, 150 मरीज प्रतिदिन पहुंच रहे अस्पताल

सीएचसी के दो डॉक्टर के अलावा नर्स समेत 12 पैरामेडिकल स्टाफ संक्रमित

रांची: कोविड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए अनगड़ा सीएचसी और सोनाहातू पीएचसी ने पूरी तैयारी कर रखी है। अस्पताल में कोविड वार्ड में ऑक्सीजनयुक्त 10 बेड पूरी तरह से तैयार हैं।

लेकिन यहां कोरोना का कोई मरीज भर्ती नहीं है। सीएचसी के दो डॉक्टर के अलावा नर्स समेत 12 पैरामेडिकल स्टाफ संक्रमित हैं

मात्र दो डॉक्टर दिन और रात डॺूटी कर मरीजों का इलाज कर रहे हैं, जबकि अन्य दो डॉक्टर की प्रतिनियुक्ति सदर अस्पताल रांची कर दी गई है। लगभग 150 मरीज प्रतिदिन अस्पताल पहुंच रहे हैं।

इसमें अधिकतर मरीज सामान्य सर्दी-खांसी बुखार के हैं। जांच में प्रतिदिन औसतन चार से पांच मरीज कोरोना से संक्रमित मिल रहे हैं, सभी को होम आइसोलेशन में रखा गया है।

अनगड़ा के बीपीएम शैलेश कुमार ने बताया कि प्रतिदिन प्रखंड के 25 सेंटरों में वैक्सीनेशन का काम किया जा रहा है।

15 जनवरी तक शत प्रतिशत पहला डोज देने का लक्ष्य है। बुधवार को कुल 180 लोगों की जांच की गई, इसमें पांच संक्रमित मिले हैं।

प्रखंड चिकित्सा प्रभारी डॉ अमरेंद्र कुमार ने बताया कि कुछ स्टॉफ के संक्रमित होने के कारण वर्तमान में 70 प्रतिशत स्टॉफ दिन-रात मरीजों के इलाज में लगे हुए हैं।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker