झारखंड

रांची में लेवी लेने आए तीन बदमाश गिरफ्तार

रांची: भाकपा माओवादी (CPI Maoist) संगठन के नाम पर लेवी वसूले आए तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार आरोपितों में खूंटी निवासी सुरेश महतो, दशम फॉल निवासी सुखराम मुंडा और बुंडू निवासी गौरव मुंडा शामिल हैं।

इनके पास से एक पिस्तौल, दो जिंदा गोली, दो मोबाइल, एक बाइक, भाकपा माओवादी का पोस्टर और बैनर बरामद किया गया है।

ग्रामीण SP Naushad Alam ने रविवार को प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी माओवादी के नाम पर लेवी वसूलने और आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए दशम फॉल थाना क्षेत्र के आड़ाडीह के पास बाइक से घूम रहे हैं।

सूचना के बाद बुंडू डीएसपी अजय कुमार और सीआरपीएफ के Assistant commandant सुबोध कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।

PLFI उग्रवादी लाका पाहन के साथ भी संबंध रहा है

टीम दो भागों में बैठकर आने-जाने वालों पर नजर रख रही थी। इसी दौरान बाइक पर सवार तीन अपराधी आते हुए दिखाई दिए जिसे रुकने का इशारा किया गया लेकिन बाइक सवार अपराधी भागने का प्रयास करने लगे जिसे टीम ने घेराबंदी कर पकड़ लिया।

तीनों ने पूछताछ में बताया कि कीताबेड़ा में बन रहे सरकारी पुल के ठेकेदार से 20 लाख रुपये की मांग करने गए थे।

SP ने बताया कि पकड़े गए तीनों अपराधी पूर्व में माओवादी Rammohan Munda के सहयोगी के रूप में काम कर चुके हैं।

गिरफ्तार सुरेश महतो उर्फ लंबू का PLFI उग्रवादी लाका पाहन के साथ भी संबंध रहा है।

SP ने बताया कि छापेमारी टीम में विष्णु कांत, प्रकाश कुमार सिंह, जगरनाथ सिंह मुंडा, नंद किशोर महतो, रामचंद्र सोरेन, वीरेंद्र कुमार सहित सशस्त्र बल शामिल थे।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker