झारखंड

रांची में ATM के 1.81 करोड़ की चोरी मामले में दो गिरफ्तार

रांची: ATM में पैसे डालने के बजाए 1.81 करोड़ की चोरी मामले में रांची पुलिस (Ranchi Police) ने दोनों मुख्य आरोपित को गिरफ्तार किया है।

SSP Kaushal Kishore के निर्देश पर अरगोड़ा थाना के दरोगा संजय कुमार यादव के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए इस घटना में शामिल दोनों मुख्य आरोपित अमित मांझी और सुभाष चेल को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपितों के पास से पुलिस ने चोरी के लाखों रुपए बरामद किए हैं।

1.81 करोड़ रुपए लेकर हो गए थे फरार

इससे पहले Ranchi Police ने इस मामले में अतुल शर्मा और सनोज कुमार को गिरफ्तार किया था। इनके पास से ATM से चुराए पांच लाख और सट्टा में लगाए 1.55 लाख बरामद किया गया था।

मामला अरगोड़ा थाना क्षेत्र के CMS Info Systems Limited है, जो ATM में पैसा डालती थी। कंपनी के दो कर्मी जो कस्टोडियन थे ,1.81 करोड़ रुपए लेकर फरार हो गए थे।

इस संबंध में CMS Info Systems Limited के रीजनल ऑपरेशन मैनेजर इंद्रनील सेन ने अरगोड़ा थाना में FIR registered कराई थी।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker