रांची: पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप के खास सहयोगी निवेश पोद्दार और शुभम पोद्दार ने रिमांड पर पुलिस के समक्ष कई खुलासे किए हैं।
मंगलवार को पुलिस सूत्रों के अनुसार पुलिस पूछताछ में निवेश ने बताया कि वह पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप के लिए काम करता है।
उसने दिनेश के दिए लेवी के पैसे को होटल और जमीन के कारोबार में इन्वेस्ट करने की बात स्वीकार की है। इसके साथ ही हथियार की सप्लाई भी करता था।
पुलिस के अनुसार निवेश ने बताया है कि जेल में बंद दिनेश गोप के साले अरुण गोप ने पूरी प्लानिंग की थी। उसने दिनेश गोप के करीबी चूहा से उसका संपर्क करवाया।
चूहा के जरिए दिनेश गोप से खूंटी में मिला था। निवेश ने बताया है कि पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप को हथियार,गोली, सिम कार्ड और अन्य जरूरत के सामान सप्लाई किया करता था।
इसमें लेवी से वसूले गए रुपये का उपयोग पीएलएफआई संगठन चलाने के लिए किया जाता है। निवेश ने मोबाइल से कई विदेशी हथियार का फोटो के बारे में कुछ खास जानकारी नहीं दी है।




