झारखंड

रांची में जमीन कारोबारी से रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस वाले का बेटा गिरफ्तार

रांची : जमीन कारोबारी अजय कुमार सिंह (Ajay Kumar Singh) से पिछले दिनों 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगने के आरोप में बारियातू Police ने तीन अपराधियों को अपनी गिरफ्त में ले लिया है।

इनमें करमटोली का अजय कुमार, बरियातू हाउसिंग कॉलोनी (Housing Colony) का मनोरंजन सिंह व हरिहर सिंह Road निवासी दीपक कुमार शामिल हैं। आरोपी अजय के पिता झारखंड पुलिस में SI के पद पर कार्यरत हैं।

आरोपी मनोरंजन जाली नोट के गोरखधंधे में पहले जेल जा चुका है

City SP अंजुमन ने बताया कि बरियातू थाने में 26 जुलाई को दर्ज रंगदारी मांगने के केस में टेक्निकल सेल (Technical Cell) की मदद से अजय को पुलिस (Police) ने पकड़ा।

उसकी निशानदेही पर अन्य दोनों अपराधियों को दबोचा गया। Police द्वारा की गई पूछताछ (Inquiry) में तीनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।

पुलिस को यह भी पता चला कि आरोपी मनोरंजन जाली नोट (Fake Note) के गोरखधंधे में पुंदाग से जेल जा चुका है।

आरोपी दीपक ने कारोबारी से रंगदारी मांगने की बनाई थी योजना

जानकारी के अनुसार, अपराधी दीपक ने कारोबारी से रंगदारी मांगने की योजना बनाई थी। वह कुटी का कारोबार करता है।

कारोबारी अजय कुमार सिंह (Ajay Kumar Singh) के एदलहातू स्थित घर पर वह कुटी पहुंचाता था। तभी आरोपी अजय ने दीपक से दो लाख रुपये (2 Lakh Rupees) का इंतजाम करने को कहा।

इस पर दीपक (Deepak) ने कारोबारी से रंगदारी मांगने की योजना बनाकर मनोरंजन से संपर्क किया। मनोरंजन ने Sim उपलब्ध कराई।

इसके बाद दीपक व अजय ने कारो Family की हत्या की धमकी भी दी। बाद में Police की जांच में मामले का पूरी तरह से पर्दाफाश हो गया।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker