अर्जुन मुंडा ने रांची पुलिस की भूमिका पर खड़ा किया सवाल

0
19
Arjun Munda
Advertisement

रांची: केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा (Union Minister Arjun Munda) ने प्रेम प्रकाश के घर से बरामद हथियार (Recovered Arms) के मामले में Ranchi पुलिस की भूमिका पर प्रश्न चिन्ह खड़ा किया है।

मुंडा ने गुरुवार को कहा कि Ranchi में पिछले कुछ दिनों से सुर्खियों में आए किसी प्रेम प्रकाश के घर से AK 47 और गोली निकलना बहुत ही गंभीर विषय है।

मुंडा ने इस मामले की किसी स्वतंत्र एजेंसी से जांच की मांग की

उन्होंने कहा कि दो बॉडी गार्ड (2-Body Guards) के यह हथियार थे। Jharkhand Police के ये बॉडी गार्ड किसके नाम, कब और कहां के लिये थे और उन्होंने जो हथियार रखने के बहाने ढूंढे वह हास्यास्पद है। मुंडा ने इस मामले की किसी स्वतंत्र एजेंसी (Free Agency) से जांच की मांग की है।

उन्होंने कहा कि इस मामले में मैं जब झारखंड के DGP से बात की ,तो उन्होंने कहा कि अभी तक उनको रिपोर्ट नहीं मिली। राजधानी में हुई इतनी बड़ी घटना की रिपोर्ट DGP को नहीं मिलना गंभीर विषय है।