झारखंड

NSUI ने टेक्निकल यूनिवर्सिटी में दिया धरना, सौंपा ज्ञापन

इस मौके पर अमन यादव, आकाश बाबा, राहुल महतो, प्रणव, विशाल, संतोष आदि लोग मौजूद थे

रांची: नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) ने टेक्निकल यूनिवर्सिटी में रिक्त कुलपति के पद पर नियुक्त करने सहित अन्य मांगों को लेकर मंगलवार को यूनिवर्सिटी परिसर में धरना दिया।

एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष इंदरजीत सिंह के नेतृत्व में पहुंचे विद्यार्थियों ने प्रभारी कुलपति और कुलसचिव अमर कुमार चौधरी को ज्ञापन भी सौंपा।

एनएसयूआई ने मांग की है कि 12 जनवरी, 2022 से विश्वविद्यालय में रिक्त कुलपति के पद पर नियुक्ति अविलंब किया जाए।

अवैध रूप से नियुक्त आउटसोर्स एजेंसी के कर्मियों को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त करने सहित अन्य शामिल है

विश्वविद्यालय में अवैध रूप से आउटसोर्स एजेंसी के चयन करने एवं अवैध रूप से नियुक्त किए गए आउटसोर्स कर्मियों की नियुक्ति प्रक्रिया में शामिल पूर्व पदाधिकारियों के विरुद्ध प्रशासनिक कार्रवाई की जाए।

साथ ही अवैध रूप से नियुक्त आउटसोर्स एजेंसी के कर्मियों को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त करने सहित अन्य शामिल है।

सभी मामलों को सुनने के बाद प्रभारी कुलपति एव कुलसचिव ने कहा कि सभी मामलों पर जल्द करवाई की जाएगी। इंदरजीत सिंह ने कहा कि अगर जल्द ही सभी मामलों पर करवाई नहीं की गयी, तो एनएसयूआई चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करेगी।

इस मौके पर अमन यादव, आकाश बाबा, राहुल महतो, प्रणव, विशाल, संतोष आदि लोग मौजूद थे।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker