HomeझारखंडPIB के ADG अरिमर्दन सिंह हुए सेवानिवृत

PIB के ADG अरिमर्दन सिंह हुए सेवानिवृत

Published on

spot_img

रांची: भारतीय सूचना सेवा के वरिष्ठ अधिकारी तथा पत्र सूचना कार्यालय एवं प्रादेशिक लोक संपर्क ब्यूरो रांची के अपर महानिदेशक अरिमर्दन सिंह गुरुवार को सेवानिवृत्त हो गये। मौके पर उनके सम्मान में रांची कार्यालय में एक विदाई समारोह आयोजित किया गया।

समारोह को संबोधित करते हुए पत्र सूचना कार्यालय तथा लोकसंपर्क एवं संचार ब्यूरो सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के कोलकाता स्थित पूर्वी जोन मुख्यालय के महानिदेशक भूपेंद्र कैंथोला ने कहा कि अरिमर्दन सिंह सितंबर 2019 में पत्र सूचना कार्यालय रांची की कमान संभाली थी।

उसके बाद कोरोना महामारी के विकट काल में उन्होंने इस परिक्षेत्र में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के विभिन्न विभागों के बीच बेहतरीन समन्वय कायम कर सरकारी सूचनाओं के प्रचार प्रसार में पत्र सूचना कार्यालय तथा लोक संपर्क ब्यूरो के माध्यम से प्रेस विज्ञप्तिओं, सोशल मीडिया, क्षेत्रीय आउटरीच कार्यक्रमों के जरिए कई नवीन कार्य किए।

ईमानदारी एवं कर्तव्य निष्ठा शासकीय कार्यों की सफलता की कुंजी है

कैंथोला ने कहा कि रांची में अपने अल्प काल की पोस्टिंग में ही सिंह ने यहां स्थित विभिन्न इकाइयों के उत्कृष्ट कार्यों में विशेष योगदान दिया।

साथ ही झारखंड स्थित प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पी.आई.बी के बेहतरीन समन्वय एवं संबंध स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

वहीं अरिमर्दन सिंह ने कहा कि ईमानदारी एवं कर्तव्य निष्ठा शासकीय कार्यों की सफलता की कुंजी है। साथ ही उन्होंने कहा कि नई संचार व्यवस्था तकनीक आधारित हो गई है और हमें अपने कार्यों को 24 घंटे सात करने के लिए मानसिक रूप से तैयार रहना चाहिए।

विदाई समारोह में आकाशवाणी रांची के उपनिदेशक अब्दुल हमीद, संवाददाता शिल्पी एवं दूरदर्शन रांची से न्यूज़ एडिटर दिवाकर एवं पीआईबी, रांची के कार्यालय प्रमुख ओंकार नाथ पांडेय भी मौजूद रहे।

spot_img

Latest articles

ट्रंप बोले- भारत पर टैरिफ लगाना मुश्किल था ; भारत ने कहा- अपनी जरूरतें पहले

President Donald Trump: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की एक नीति ने दुनिया भर...

हजरत रिसालदार शाह बाबा के 218वें उर्स पर चादरपोशी, राज्यसभा सांसद डॉ. सरफराज ने दी मुबारकबाद

218th Annual Urs: राजधानी रांची के डोरंडा स्थित हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार शाह बाबा की...

खबरें और भी हैं...

ट्रंप बोले- भारत पर टैरिफ लगाना मुश्किल था ; भारत ने कहा- अपनी जरूरतें पहले

President Donald Trump: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की एक नीति ने दुनिया भर...