…और अचानक इस होम्योपैथी दवा बनाने वाली कंपनी पर शुरू हो गई रेड, बिना लाइसेंस…

Digital Desk

Raid on Homeopathy Company : शनिवार को राजधानी Ranchi के रातू रोड (Ratu Road) की गोविंदपुर कॉलोनी में बिना लाइसेंस (License) के होम्योपैथी दवा (Homeopathy Medicine) बनाने वाली सेल्सन फार्मास्यूटिकल (Selson Pharmaceutical) नामक कंपनी में अचानक Raid की कार्रवाई शुरू हो गई।

इस दौरान औषधि निरीक्षकों ने होमियोपैथी दवा के निर्माण में प्रयोग होनेवाले केमिकल (Chemical) और दवाओं (Medicines) को जांच के बाद जब्त कर लिया। जांच में कई दस्तावेज भी मिले हैं।

इसके बाद चार औषधि निरीक्षकों की टीम ने रातू रोड गुरुद्वारा के सामने स्थित वैष्णवी होमियो हॉल (Vaishnavi Homeo Hall) के यहां भी छापेमारी की। देर रात तक छापेमारी की कार्रवाई जारी रही।

संयुक्त निदेशक औषधि सुजीत कुमार के निर्देश पर ड्रग इंस्पेक्टर की टीम ने वहां जाकर औचक निरीक्षण के साथ छापेमारी की।

जानकारी के अनुसार, सेल्सन फार्मास्यूटिकल नामक कंपनी को वर्ष 2016 में ही लाइसेंस मिला था। इसकी अवधि समाप्त हो जाने के बाद भी दवा बनायी और बेची जा रही थी।

संबंधित कंपनी पर भी होगी कार्रवाई

छापेमारी की कार्रवाई और जब्त सामान की जानकारी औषधि निदेशालय को दी गई है।

सूत्रों ने बताया कि कार्रवाई के बाद संबंधित कंपनी व दवा दुकानदार पर कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।

x