गिरिडीह में माइक्रो फाइनेंस के कर्मी से 30 हजार की लूट

0
23
Advertisement

गिरिडीह: जिले के डुमरी थाना क्षेत्र के नागाबाद में मंगलवार को एक माइक्रो फाइनेंस कंपनी (Micro Finance Company) के कर्मी से हथियारबंद अपराधियों ने 30 हजार रुपये लूट लिए है।

बताया गया है कि माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी पंकज राम बाइक से रिकवरी के 30 हजार रुपये लेकर जा रहा था।

नागाबाद-बेदपुर के पास बाइक से आये अपराधियों ने पीछे से ठोकर मारकर गिरा दिया और फिर बंदूक की बट से सिर पर वार कर घायल कर दिया। साथ ही 30 हजार रुपये लूटकर चलते बने।

स्थानीय लोगों ने घायल कर्मी को स्थानीय स्तर पर इलाज कराकर इसकी खबर पुलिस को दी।पुलिस वारदात की छानबीन कर रही है।