झारखंड : अचानक मालगाड़ी के इंजन में लग गई आग, ड्राइवर ने इस तरह बचाई अपनी जान…

0
34
goods train engine caught fire
Advertisement

साहिबगंज : रविवार की दोपहर एनटीपीसी फरक्का और ललमटिया रेलखंड (NTPC Farakka and Lalmatiya Railway Section) पर साहिबगंज जिले के कोटालपोखर थाना क्षेत्र के पलासबोना रेलवे फाटक के पास एक कोयला लदी मालगाड़ी के इंजन में अचानक आग (Fire in Goods Train Engine) लग गई।

इससे अफरातफरी का माहौल बन गया। इंजन से आग (Fire) निकलता देख मालगाड़ी को ड्राइवर ने रोका और कूदकर किसी तरह अपनी जान बचाई। घटना दोपहर की बताई जा रही है।

टेक्निकल टीम कर रही आग लगने के कारण की जांच

घटना की सूचना ड्राइवर ने तत्काल संबंधित विभाग (Immediately Concerned Department) को दी। घटनास्थल पर कोटालपोकर थाना प्रभारी अपने दल बल के साथ पहुंचे। फिर अग्निशमन विभाग को जानकारी दी गई।

घंटों मशक्कत के बाद आग पर अग्निशमन विभाग (Fire Department) के कर्मियों ने काबू पाया। बताया जा रहा है कि तकनीकी खराबी की वजह से मालगाड़ी के इंजन में आग लगी थी। बड़हरवा से रेलवे पुलिस और टेक्निकल टीम (Railway Police and Technical Team) घटनास्थल पर पहुंची और आग लगने की जांच कर रही है।