रह-रह कर मौसम में चेंज के कारण बढ़ रहा स्वाइन फ्लू इंफेक्शन का खतरा, डॉक्टर ने…

News Aroma

Jharkhand weather: झारखंड की राजधानी रांची सहित राज्य के एन अन्य हिस्सों में रह-रह कर मौसम में बदलाव आने के कारण स्वाइन फ्लू (NH1 वायरस) के इंफेक्शन का खतरा बढ़ गया है।

कुछ दिनों से Swine FLU के पॉजिटिव सैंपलों की संख्या बढ़ी है। हर हफ्ते एक या दो संदिग्ध मरीजों की जांच में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हो रही है।

मिल रही जानकारी के अनुसार, रांची के मेडिकल अस्पताल में Swine FLU के तीन संदिग्ध मरीज का ट्रीटमेंट चल रहा है। डॉक्टरों का कहना है कि लैब की जांच रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

रिपोर्ट आने के बाद इंफेक्शन की स्थिति का पता चलेगा।विशेषज्ञों का कहना है कि मौसम में बदलने पर ऐसे Virus सक्रिय हो जाते हैं। इस वायरस का संक्रमण तब खतरनाक हो जाता है, जब संक्रमित व्यक्ति पहले से किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हो।

स्वाइन फ्लू वायरस के लक्षण

सामान्य Influenza जैसे लक्षण। नाक लगातार बहना व छींक आना। कफ और लगातार खांसी, मांसपेशियों में दर्द और अकड़न होना। सिर में तेज दर्द, गले में खराश, दवा खाने पर भी बुखार का लगातार बढ़ना। ऐसी स्थिति में डॉक्टर के पास जाना और जांच करना आवश्यक है।

x