Ranchi : झारखंड में विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू होने वाला है, और इसी कारण सरकार ने एक जरूरी कदम उठाया है। गृह, कारा और आपदा प्रबंधन विभाग ने एक आदेश जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि अवकाश होने के बावजूद DGP कार्यालय और उससे जुड़े विभाग खोले जाएंगे। यह फैसला विधानसभा में होने वाले सवाल–जवाब की प्रक्रिया को सुचारु बनाने के लिए लिया गया है।
छह और सात दिसंबर को सामान्य दिन की तरह काम
आदेश के अनुसार, झारखंड विधानसभा के षष्टम विधानसभा के चौथे (शीतकालीन) सत्र 2025 की तैयारियां पूरी करने के लिए 6 और 7 दिसंबर को छुट्टी होने के बाद भी कार्यालय सामान्य कामकाज की तरह खुला रहेगा। विधानसभा में गृह विभाग से जुड़े सवालों के जवाब देने की तारीख 8 दिसंबर तय की गई है। इसलिए सवालों को समय पर तैयार करने और उनके निष्पादन को आसान बनाने के लिए यह विशेष व्यवस्था की गई है।
संबंधित शाखाओं को रखा गया अलर्ट
यह आदेश खास तौर पर उन ऑफिस और शाखाओं पर लागू होगा, जहां विधानसभा प्रश्नों का काम होता है। इसमें संबंधित शाखा, दफ़्तर और कोषांग शामिल हैं। सरकार चाहती है कि विधानसभा में पूछे जाने वाले सवालों का जवाब बिना देरी के दिया जा सके और सारी जानकारी सही समय पर तैयार हो जाए।
इस फैसले से साफ है कि विभाग विधानसभा सत्र को गंभीरता से ले रहा है और किसी भी तरह की दिक्कत से बचना चाहता है।




