गिरिडीह में मिले Swine Flu के दो मरीज

News Alert

गिरिडीह: जिले के गांडेय व जमुआ प्रखंड में स्वाइन फ्लू (Swine Flu) के दो मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट (Health Department Alert) हो गया है।

दोनों मरीज प्रवासी मजदूर हैं। रांची के RIMS में वायरोलॉजी लैब से Swine Flu की पुष्टि के बाद दोनों का इलाज चल रहा है।

सिविल सर्जन Dr. SP मिश्रा ने मंगलवार को बताया कि जमुआ प्रखंड निवासी मरीज परिवार के छह सदस्यों का सैंपल 29 अगस्त को लिया गया।

सैंपलों को जांच के लिए रिम्स वायरोलॉजी लैब भेजा गया है। महामारी नियंत्रण पदाधिकारी Dr. आशीष मोहन सिन्हा ने बताया कि मरीज के परिवार वालों और पड़ोसियों का सर्वे किया जा रहा है। सर्दी, खांसी बुखार से पीड़ित व्यक्ति की तलाश जारी है।

जिला मुख्यालय के अलावा जिले के सभी प्रखंडों में भी टीम का गठन किया गया है

CS ने बताया कि स्वाइन फ्लू के दो मरीजों मिलने के साथ ही रैपिड रिस्पांस (Rapid Response) टीम को Active रहने का निर्देश दिया गया है।

Corona काल में इस टीम का गठन किया गया था। जिला मुख्यालय (District Headquarters) के अलावा जिले के सभी प्रखंडों में भी टीम का गठन किया गया है।

शिकायत मिलने पर टीम तुरंत पहुंचेगी। सर्दी, खांसी या बुखार से पीड़ित मरीज तत्काल चिकित्सा केंद्र पहुंचकर स्वाइन फ्लू जांच कराएं।

x