Jio Becomes India’s Largest 5G Network: भारत में 5G तकनीक की दौड़ तेज हो चुकी है और इस रेस में जियो सबसे आगे दिखाई दे रहा है.
ताज़ा CLSA रिपोर्ट के मुताबिक, जियो के 5G नेटवर्क से अब तक 23 करोड़ से अधिक ग्राहक जुड़ चुके हैं, जो देश में किसी भी कंपनी के मुकाबले सबसे बड़ी संख्या है.
जियो का सबसे बड़ा 5G नेटवर्क
रिपोर्ट में बताया गया है कि जियो ने पूरे देश में 5G Stand-Alone Networks तैयार किया है, जो तकनीकी तौर पर भी सबसे मजबूत माना जा रहा है.
JIO के कुल 50 करोड़ से ज्यादा ग्राहकों में से लगभग आधा हिस्सा अब 5G सेवाओं पर शिफ्ट हो चुका है.
जियो और एयरटेल के 5G यूजर 40 करोड़ पार
रिपोर्ट कहती है कि जियो और एयरटेल मिलकर देश में 40 करोड़ से अधिक 5G ग्राहक जोड़ चुके हैं. भारत के मोबाइल डेटा बाजार में इन दोनों कंपनियों की कुल राजस्व हिस्सेदारी 81% तक पहुंच गई है.
5G शुरू होने के बाद से ज्यादातर वृद्धि इन्हीं दोनों के पास गई है, जिसमें भी जियो सबसे आगे निकलकर आया है.
भारत में 5G स्मार्टफोन तेजी से लोकप्रिय
रिपोर्ट यह भी बताती है कि देश में 5G स्मार्टफोन की लोकप्रियता 91% तक पहुंच चुकी है. इससे 5G नेटवर्क के विस्तार को और मजबूती मिली है और ज्यादा से ज्यादा लोग तेज इंटरनेट की तरफ बढ़ रहे हैं.
घर-घर इंटरनेट पहुंचाने में भी जियो सबसे आगे
जियो सिर्फ मोबाइल नेटवर्क में ही नहीं, बल्कि होम इंटरनेट सर्विस में भी लीड ले चुका है. कंपनी के पास अभी 2.3 करोड़ ब्रॉडबैंड ग्राहक हैं. इनमें से 95 लाख घर जियो के 5G FWA (जियो एयरफाइबर) पर चल रहे हैं.
10 करोड़ होम इंटरनेट यूजर जोड़ने का लक्ष्य
कंपनी का लक्ष्य है कि जियोफाइबर और जियो एयरफाइबर की मदद से 10 करोड़ घरों तक इंटरनेट पहुंचाया जाए. देश के लगभग 30 करोड़ घरों में से सिर्फ 4.5 करोड़ घरों में ही वायर्ड ब्रॉडबैंड पहुंचा है. ऐसे में जियो Airfibre इस कमी को तेजी से पूरा कर रहा है और होम इंटरनेट की तस्वीर बदलने में बड़ा रोल निभा रहा है.




