बिजनेस

JIO ने 11 शहरों में शुरू की 5G सेवाएं

नई दिल्ली: Reliance Jio ने बुधवार को लखनऊ, त्रिवेंद्रम, मैसूर, नासिक, औरंगाबाद और चंडीगढ़ समेत 11 शहरों में अपनी 5G सेवाएं (Services) शुरू कीं।

कंपनी के बयान (Company Statement) के अनुसार, मोहाली, पंचकूला, जीरकपुर, खरड़ और डेरा बस्सी में भी जियो की 5G Services शुरू हो चुकी हैं।

जियो वेलकम ऑफर

बयान में कहा गया है, ‘‘रिलायंस जियो त्रिवेंद्रम, मैसूर, नासिक, औरंगाबाद, चंडीगढ़ ट्राइसिटी (Chandigarh Tricity) के साथ ही मोहाली, पंचकूला, जीरकपुर, खरड़ और डेरा बस्सी के क्षेत्र में 5G Services शुरू करने वाली पहली और एकमात्र परिचालक बन गई है।

इन शहरों में Jio उपयोगकर्ताओं को बुधवार से बिना किसी अतिरिक्त लागत के 1gbps अतिरिक्त गति (Speed) पर असीमित डेटा (Unlimited Data) का अनुभव करने के लिए जियो वेलकम ऑफर (JIO Welcome Offer) के लिए आमंत्रित किया जाएगा।

जियो के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ये शहर महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल होने के साथ-साथ देश के प्रमुख शिक्षा केंद्र भी हैं।’’

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker