JMM नेताओं के गाड़ी के तोड़े शीशे , अज्ञात 150 लोगों पर प्राथमिकी

NEWS AROMA
#image_title

न्यूज़ अरोमा रामगढ़: जिले के बरकाकाना रेलवे जंक्शन के 10 नंबर साइडिंग पर उपद्रव मचाने वाले 150 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। इस मामले की पुष्टि करते हुए मंगलवार को पतरातू एसडीपीओ प्रकाश चंद्र महतो ने बताया कि 20 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है।

साथ ही 150 अज्ञात लोगों पर भी कार्रवाई की गई है।

उन्होंने बताया कि बरकाकाना रेलवे साइडिंग पर छोटकाकाना निवासी रंजीत यादव, संजय यादव, कौलेश्वर यादव, राजेश यादव, रमेश यादव, नेपाल यादव, आजसू नेता कमलेश यादव, बबलू यादव, संजय यादव, गोपाल यादव, मदन यादव, जीतन यादव, कैलाश यादव, सरजू बेदिया, रघुनाथ यादव, राजू यादव, बृज नारायण, त्रिभुवन यादव, भुनेश्वर यादव और विकास यादव ने लगभग 150 लोगों के साथ वहां उपद्रव किया था।

सोमवार की सुबह रेलवे साइडिंग पर जैसे ही माल गाड़ी पहुंची वहां अनलोडिंग कार्य को इन लोगों ने रोक दिया था।

इसके साथ ही किस्को कंस्ट्रक्शन कंपनी में कार्यरत कर्मचारियों को पीटा था। इस दौरान झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेताओं के गाड़ी के शीशे भी उपद्रवियों ने तोड़े।

जब पुलिस पहुंची तो उपद्रवी भागते भागते भी साइडिंग के पास खड़े हाईवा व अन्य गाड़ियों के शीशे भी तोड़ डाले थे। इस पूरे मामले में कार्रवाई की जा रही है।

Share This Article