रांची : जेपीएससी द्वारा आयोजित फूड सेफ्टी ऑफिसर (FSO) और CDPO मुख्य परीक्षा का परिणाम 16 महीने से अभी तक जारी नहीं हुआ है। इसी देरी से नाराज़ सैकड़ों अभ्यर्थी एक बार फिर जेल पार्क स्थित जेपीएससी कार्यालय के बाहर धरना दे रहे हैं। अभ्यर्थी जल्द से जल्द दोनों परीक्षाओं का रिज़ल्ट घोषित करने की मांग कर रहे हैं और आयोग के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं।
परीक्षा प्रक्रिया बीच में ही अटकी, अभ्यर्थी परेशान
धरने पर बैठे उम्मीदवारों ने बताया कि 2 जून 2023 को इसका विज्ञापन जारी किया गया था। इसके बाद 25 मई 2024 को एडमिट कार्ड और 5 जून 2024 को मॉडल आंसर प्रकाशित किए गए। आयोग ने 10 जून 2024 को उत्तर पुस्तिकाओं के साथ इंटरव्यू लिस्ट भी जारी कर दी थी। लेकिन इसके बाद से पूरी प्रक्रिया रुक गई है और अब तक कोई अपडेट नहीं मिला है।
उम्मीदवारों का भविष्य अधर में, आंदोलन जारी रहने की चेतावनी
धरने में शामिल अभ्यर्थियों का कहना है कि 16 महीने बीत जाने के बाद भी परिणाम नहीं आया है। वे कई बार आयोग से अनुरोध कर चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। उनका कहना है कि जेपीएससी की लापरवाही की वजह से उनका भविष्य अटक गया है। अभ्यर्थियों ने चेतावनी दी कि जब तक रिज़ल्ट जारी नहीं होगा, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। वे चाहते हैं कि आयोग तुरंत कार्रवाई करे और परिणाम सामने लाए।




