धनबाद में कल 65 केंद्रों पर होगी JPSC सिविल सेवा पीटी परीक्षा, लागू रहेगी धारा 144

News Aroma Desk

JPSC Civil Services PT Exam: झारखंड संयुक्त असैनिक सेवा प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा 2023 (JPSC) रविवार को जिले के 65 परीक्षा केंद्रों में संचालित की जाएगी।

अनुमंडल दंडाधिकारी (Sub-Divisional Magistrate) उदय रजक ने सभी परीक्षा केंद्रों के 100 मीटर परिक्षेत्र में परीक्षा अवधि में धारा 144 दं.प्र.सं. के तहत निषेधाज्ञा जारी की है।

अनुमंडल दंडाधिकारी ने बताया कि 17 मार्च को जिले के 65 परीक्षा केंद्रों में झारखंड संयुक्त असैनिक सेवा प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा 2023 दो शिफ्ट में संपन्न होगी।

प्रथम शिफ्ट सुबह दस बजे से दोपहर 12 बजे तक एवं द्वितीय शिफ्ट दोपहर दो बजे से चार बजे तक होगी।

सभी परीक्षा केंद्रों में कदाचार मुक्त, शांतिपूर्ण वातावरण में परीक्षा का संचालन करने के लिए विधि व्यवस्था बनाए रखना आवश्यक है।

इसलिए निषेधाज्ञा के दौरान परीक्षा अवधि में परीक्षा केंद्रों के अगल-बगल में अनावश्यक भीड़ लगना, मटरगश्ती करना, Loudspeaker का उपयोग करना एवं अनाधिकृत रूप से हथियार लेकर चलने तथा कदाचार से संबंधित किसी प्रकार की वस्तु का उपयोग करने पर प्रतिबंध रहेगा।

उन्होंने कहा उपरोक्त निषेधाज्ञा परीक्षा अवधि तक लागू रहेगी।

x