झारखंड

अपनी आवाज सरकार तक पहुंचाने के लिए यह सब कर रहे JSSC-PGT अभ्यर्थी

राजभवन के समक्ष JSSC-PGT 2023 परीक्षा के अभ्यर्थियों का धरना-प्रदर्शन (Demonstration) गुरुवार को भी जारी रहा। इसमें 24 जिलों के सैकड़ों अभ्यर्थी शामिल हुए।

JSSC-PGT 2023: राजभवन के समक्ष JSSC-PGT 2023 परीक्षा के अभ्यर्थियों का धरना-प्रदर्शन (Demonstration) गुरुवार को भी जारी रहा। इसमें 24 जिलों के सैकड़ों अभ्यर्थी शामिल हुए।

इनमें भारी संख्या में महिला अभ्यर्थी अपने बच्चों के साथ धरना स्थल पर पहुंची थी। इस धरना-प्रदर्शन में शामिल हुए लोगों में सात विषय- गणित, इतिहास, अर्थशास्त्र, हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत और कॉमर्स के अभ्यर्थी थे। इनका आरोप है कि अभी तक आयोग द्वारा इनका Document Verification नहीं किया गया है।

जब तक रिजल्ट जारी नहीं होता, तब तक जारी रहेगा धरना-प्रदर्शन

धरना-प्रदर्शन में शामिल अभ्यर्थियों ने कहा कि जब तक JSSC-PGT 2023 की परीक्षा का रिजल्ट जारी नहीं हो जाता है, तब तक यह धरना-प्रदर्शन जारी रहेगा।

अभ्यर्थियों ने Lok Sabha Elections से पहले सभी विषयों के अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देने की मांग की है।

अभ्यार्थियों ने निकाला कैंडल मार्च

गुरुवारक को अभ्यर्थियों ने कचहरी चौक से लेकर शहीद चौक तक कैंडल मार्च निकाला। अभ्यर्थी देवेंद्र कुमार ने कहा कि जब तक सरकार शेष सात विषय का रिजल्ट नहीं निकालती है, तब तक हमलोग आंदोलन जारी रखेंगे।

सरकार जल्द रिजल्ट निकलते हुए सात विषयों के अभ्यर्थियों को भी नियुक्ति पत्र लोकसभा चुनाव से पहले वितरित करे।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker