Ranchi News: 800 करोड़ रुपये से अधिक के चर्चित जीएसटी घोटाले में मुख्य आरोपी कारोबारी विक्की भालोटिया उर्फ अमित अग्रवाल सहित चार आरोपियों की न्यायिक हिरासत को रांची की पीएमएलए कोर्ट ने 30 जून तक बढ़ा दिया है। सोमवार को जेल में बंद आरोपियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने अगली सुनवाई की तारीख 30 जून तय की है।
इस मामले में फर्जी शेल कंपनियों के नाम पर इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) का दुरुपयोग कर बड़े पैमाने पर राजस्व चोरी का आरोप है। जेल में बंद आरोपियों में शिवकुमार देवड़ा, जमशेदपुर के जुगसलाई निवासी विक्की भालोटिया, कोलकाता के कारोबारी अमित गुप्ता और मोहित देवड़ा शामिल हैं।




