झारखंड

खूंटी लोकसभा क्षेत्र से आज नामांकन दाखिल करेंगे कालीचरण मुंडा, दिउड़ी मंदिर में की …

Kalicharan Munda ने नामांकन दाखिल करने से पहले तमाड़ (Tamad) स्थित प्राचीनकालीन सोलहभुजी दिउड़ी मंदिर (Deori Mandir) पहुंच पूजा अर्चना की।

Kalicharan Munda Nomination : ‘I.N.DI.A’ गठबंधन के संयुक्त प्रत्याशी के रूप में कालीचरण मुंडा (Kalicharan Munda) आज यानी मंगलवार को अपना नामांकन (Nomination) पत्र दाखिल करेंगे।

इस दौरान झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन (CM Champai Soren) सहित कई बड़े नेता उपस्थित रहेंगे।

मुख्यमंत्री के अलावा मुख्य रूप से प्रदेश कांग्रेस प्रभारी गुलाम मीर अहमद, विधायक दल के नेता आलमगीर आलम, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, वित्त व खाद्य आपूर्ति मंत्री रामेश्वर उरांव, कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता,  कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोन्गाड़ी, सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा, खरसावां विधायक दशरथ गागराई, तमाड़ विधायक विकास कुमार मुंडा, बंधु तिर्की, गठबंधन के कई जानेमाने नेता एवं कार्यकर्ता भी उपस्थित होंगे।

दिउड़ी मंदिर में की पूजा-अर्चना

Kalicharan Munda ने नामांकन दाखिल करने से पहले तमाड़ (Tamad) स्थित प्राचीनकालीन सोलहभुजी दिउड़ी मंदिर (Deori Mandir) पहुंच पूजा अर्चना की।

माता के चरणों में मत्था टेक जीत के लिये आशीर्वाद मांगा।

कालीचरण मुंडा ने कहा कि दिउड़ी माता रानी पर मेरी अटूट आस्था है।

मैं निरंतर माता के दरबार में हाजरी लगाने आता हूं।

चुनाव (Election) की तैयारी भी मैंने माता रानी के दरबार से आशीर्वाद लेकर ही शुरुआत किया था।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker