नई दिल्ली: Congress महासचिव जयराम रमेश (JaiRam Ramesh) ने शनिवार को कहा कि कर्नाटक (Karnataka) में पार्टी धीरे-धीरे जीत की ओर बढ़ रही है। यह जीत PM मोदी की सीधी हार है।
जयराम रमेश (JaiRam Ramesh) ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने यह चुनाव आजीविका (Election Livelihood) और खाद्य सुरक्षा, महंगाई, किसान संकट, बिजली आपूर्ति, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार (Unemployment and Corruption) के स्थानीय मुद्दों पर लड़ा था, जिसपर कर्नाटक की जनता मुहर लगा रही है।
चुनाव में विभाजनकारी रणनीति अपनाई गई: रमेश
रमेश ने Tweet कर कहा कि जैसे-जैसे कर्नाटक चुनाव (Karnataka Election) का परिणाम अंतिम रूप ले रहा है, वैसे-वैसे स्पष्ट होता जा रहा है कि कांग्रेस जीत गई है और प्रधानमंत्री हार गए हैं।
आगे उन्होंने कहा कि चुनाव (Election) में विभाजनकारी रणनीति अपनाई गई और ध्रुवीकरण का प्रयास किया गया। लेकिन कर्नाटक ने बेंगलुरु (Bangalore) में एक इंजन के लिए वोट किया है, जो आर्थिक विकास को सामाजिक सद्भाव (Social Harmony) के साथ जोड़ेगा।
भारतीय जनता पार्टी 66 सीटों पर आगे चल रही
उल्लेखनीय है कि चुनाव आयोग के अनुसार दोपहर करीब साढ़े बारह बजे तक कांग्रेस 130 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है।
जबकि भारतीय जनता पार्टी (BJP) 66 सीटों पर आगे चल रही है। जनता दल (सेक्युलर) 22 सीटों, कल्याण राज प्रगति पक्ष और सर्वोदय कर्नाटक पक्ष एक-एक सीट पर आगे है।