भारत

खुल गए केदारनाथ के कपाट,अक्षय तृतीया पर चारधाम यात्रा शुरू

 उत्तराखंड में केदारनाथ (Kedarnath) धाम के कपाट खुलने के साथ ही चारधाम यात्रा (Chardham Yatra) प्रारंभ हो गई है। उत्तराखंड के उच्च गढ़वाल क्षेत्र

Gangotri Dham Door Open: उत्तराखंड में केदारनाथ (Kedarnath) धाम के कपाट खुलने के साथ ही चारधाम यात्रा (Chardham Yatra) प्रारंभ हो गई है। उत्तराखंड के उच्च गढ़वाल क्षेत्र में स्थित प्रसिद्ध केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धामों के कपाट शीतकाल के दौरान छह महीने तक बंद रहने के बाद आज अक्षय तृतीया के पर्व पर श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए।

इसके साथ ही इस साल की चारधाम यात्रा की शुरुआत भी हो गई। इस दौरान हजारों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

पावन अभिजीत मुहूर्त में आज शुक्रवार को केदारनाथ और यमुनोत्री के कपाट सुबह 7 बजे खुल गए। वहीं गंगोत्री के कपाट दोपहर बाद 12 बजकर 20 मिनट पर खुलेंगे।

मंदिर समिति के अनुसार चारधाम के नाम से प्रसिद्ध धामों में शामिल एक अन्य धाम बदरीनाथ के कपाट 12 मई को सुबह छह बजे खुलेंगे। इस दौरान मंदिर को 20 क्विंटल फूलों से भव्य रूप में सजाया गया।

इससे पहले भगवान केदारनाथ जी की पंचमुखी डोली कल गुरुवार शाम पौने चार बजे सेना के बैंड की भक्तिमय जय घोष के साथ श्री केदारनाथ धाम पहुंच गई है।

केदारनाथ धाम पहुंचे श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (BKTC) अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने पंचमुखी डोली के केदारनाथ धाम पहुंचने पर अगवानी की।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker