Homeझारखंडकोडरमा : अवैध खनन में लगे JCB को लेकर भाग गए माफिया

कोडरमा : अवैध खनन में लगे JCB को लेकर भाग गए माफिया

Published on

spot_img
spot_img
spot_img

कोडरमा: जिला मुख्यालय (District Headquarters) से लगभग छह किलोमीटर दूर ध्वजाधारी पहाड़ी के पीछे स्थित खलकथंबी में अवैध खनन में संलिप्त JCB को माफिया लेकर फरार हो गए।

इस इलाके में लंबे अरसे से अवैध खनन (Illegal Mining) किया जा रहा था और पांच जनवरी को पुलिस और वन विभाग (Forest Department) की संयुक्त टीम ने वहां छापेमारी की थी।

उस दिन एक JCB, दो शक्तिमान और एक मोटरसाइकिल (Motor Cycle) जब्त किया गया था। शुक्रवार को पुलिस और वन विभाग की टीम जब्त वाहनों को लाने वहां पहुंची पर जेसीबी को खराब रहने की बात कहकर नहीं लाया जा सका।

इस बीच शनिवार को वन विभाग को जानकारी मिली कि अवैध खनन कार्य में लगे लोग रात में ही JCB को लेकर फरार हो गए।

वन विभाग द्वारा कार्रवाई नहीं किया जाना बड़ा सवाल खड़ा कर रहा

उल्लेखनीय है कि ढिबरा के नाम पर अभ्रक का अवैध उत्खनन करने और झुमरीतिलैया (Jhumritilaiya) स्थित विभिन्न MICA प्लांट में बेचने का काम लम्बे अरसे से किया जा रहा था।

बताया जाता है कि वन्य प्राणी आश्रयणी (Wildlife Refuge) में इस इलाके के होने के बावजूद विभाग के ही लोगों के संरक्षण के कारण अवैध खनन लगातार जारी है। अवैध खनन के बावजूद वन विभाग के द्वारा कार्रवाई नहीं किया जाना बड़ा सवाल खड़ा कर रहा था।

इधर पुलिस को मिली जानकारी और वरीय अधिकारियों के निर्देश के बाद संयुक्त रूप से छापेमारी (Raid) की गई। हालांकि इसकी सूचना वहां पहले पहुंच गई , जिसके कारण इसमें लगे लोग भाग गए और किसी की गिरफ्तारी (Arrest) नहीं हो सकी।

दो दिन पहले वन क्षेत्र पदाधिकारी रामबाबू और कोडरमा थाना प्रभारी इंदु भूषण के नेतृत्व में खलकथंबी में चल रहे खदान पर छापा मारा गया। इस दौरान एक JCB मशीन, दो शक्तिमान और एक बाइक बरामद किया गया है।

spot_img

Latest articles

रांची को अतिक्रमण-मुक्त और स्वच्छ बनाने के लिए नगर निगम की दो अहम बैठकों में बड़े निर्देश

Important meetings of the Municipal Corporation: रांची नगर निगम में शुक्रवार को शहर की...

इंडिगो संकट पर DGCA सख्त: CEO पीटर एल्बर्स दोबारा पूछताछ में हुए शामिल

DGCA Cracks down on IndiGo crisis : देश की सबसे बड़ी निजी एयरलाइंस कंपनियों...

खबरें और भी हैं...