झारखंड

झारखंड के इस गांव के लोगों ने लिया वोट बहिष्कार का फैसला

कोडरमा नगर पंचायत (Koderma Nagar Panchayat) वार्ड नं एक स्थित फुलवरिया गांव (Phulwaria Village) के लोगों ने कोडरमा लोकसभा चुनाव को लेकर वोट बहिष्कार (Vote Boycott) का निर्णय लिया है।

Koderma Vote Boycott: कोडरमा नगर पंचायत (Koderma Nagar Panchayat) वार्ड नं एक स्थित फुलवरिया गांव (Phulwaria Village) के लोगों ने कोडरमा लोकसभा चुनाव को लेकर वोट बहिष्कार (Vote Boycott) का निर्णय लिया है।

यहां के लोगों ने गांव में एक वोट बहिष्कार का बोर्ड भी लगाया है। इसमें लिखा है बिजली, पानी और रोड नहीं तो वोट नहीं।

वहीं गांव के लोगों का कहना है कि हर चुनाव (Election) के समय नेता आते हैं और बड़े-बड़े वादे कर चले जाते हैं। यहां के मुख्य मुद्दे हैं आजादी के बाद से आज तक हमारे गांव में बिजली नहीं पहुंची है।

यहां बिजली पोल, Transformer और तार लगा हुआ है फिर भी बिजली नहीं पहुंच पाई है। इसलिए हम लोग वोट बहिष्कार कर रहे हैं।

ग्रामीणों ने कहा कि चुनाव के समय नेताओं को हमारे गांव की याद आती है, उसके बाद सभी भूल जाते हैं।

पिछली बार चुनाव में भी यही आश्वासन मिला पर जीतने के बाद सांसद अन्नपूर्णा देवी एक बार भी गांव नहीं आईं। बिजली नहीं रहने के कारण हमलोगों को रात में जंगली जानवरों का भय बना रहता है। साथ ही बच्चों की पढ़ाई में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker