Kolkata Gang Rrape: साउथ कोलकाता लॉ कॉलेज में 24 साल की छात्रा से गैंगरेप की घटना ने पूरे राज्य में हंगामा मचा दिया है। इस मामले में तृणमूल कांग्रेस (TMC) के नेताओं कल्याण बनर्जी और मदन मित्रा के पीड़िता को दोषी ठहराने वाले बयानों ने विवाद को और हवा दी है।
TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने अपने ही पार्टी के इन नेताओं को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने X पर लिखा, “भारत में हर पार्टी में स्त्रीद्वेष मौजूद है, लेकिन TMC को अलग बनाता है यह कि हम ऐसे घृणित बयानों की निंदा करते हैं, चाहे कोई भी इन्हें दे।”
TMC ने अपने आधिकारिक X हैंडल पर बयान जारी कर कल्याण बनर्जी और मदन मित्रा के बयानों से पूरी तरह किनारा कर लिया। पार्टी ने कहा, “साउथ कोलकाता लॉ कॉलेज में हुए जघन्य अपराध पर सांसद कल्याण बनर्जी और विधायक मदन मित्रा के बयान उनकी निजी राय हैं। TMC इन बयानों से सहमत नहीं है और इनकी कड़े शब्दों में निंदा करती है।
ये विचार पार्टी की सोच को बिल्कुल नहीं दर्शाते।” पार्टी ने यह भी दोहराया कि महिलाओं के खिलाफ अपराधों के प्रति उसकी जीरो टॉलरेंस पॉलिसी है और इस अपराध के सभी दोषियों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए।
क्या कहा था कल्याण बनर्जी और मदन मित्रा ने?
शुक्रवार को TMC सांसद कल्याण बनर्जी ने विवादास्पद बयान देते हुए कहा, “अगर एक दोस्त अपने दोस्त के साथ रेप करता है, तो सुरक्षा कैसे सुनिश्चित होगी? क्या पुलिस स्कूलों-कॉलेजों में मौजूद रहेगी? यह एक छात्रा के साथ अन्य छात्रों द्वारा किया गया। पीड़िता की सुरक्षा कौन करेगा?”
वहीं, TMC विधायक मदन मित्रा ने पीड़िता को ही कटघरे में खड़ा करते हुए कहा, “अगर वह लड़की उस जगह गई ही न होती, तो यह घटना न होती। कॉलेज बंद होने पर अगर कोई आपको बुलाता है, तो न जाएं, इससे कुछ अच्छा नहीं होगा। अगर उसने किसी को पहले बताया होता या दोस्तों को साथ लिया होता, तो यह हादसा टल सकता था।” मित्रा ने यह भी कहा कि TMC एक बड़ी पार्टी है और कई लोग इससे जुड़े हैं, लेकिन “किसके दिमाग में क्या चल रहा है, यह कोई साइकोलॉजिस्ट ही बता सकता है।”
महुआ मोइत्रा और TMC का जवाब
महुआ मोइत्रा ने इन बयानों को “स्त्रीद्वेषी” करार देते हुए कहा कि TMC ऐसी टिप्पणियों को बर्दाश्त नहीं करती। उन्होंने X पर लिखा, “TMC और पश्चिम बंगाल सरकार महिलाओं के खिलाफ अपराधों में जीरो टॉलरेंस रखती है। कोलकाता पुलिस ने 12 घंटे के अंदर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और जांच युद्धस्तर पर चल रही है।”
हालांकि, कल्याण बनर्जी ने मोइत्रा की आलोचना का जवाब देते हुए उनके निजी जीवन पर हमला बोला। उन्होंने कहा, “महुआ हनीमून से लौटकर मुझसे लड़ रही हैं। वे मुझे स्त्रीविरोधी कह रही हैं, लेकिन उन्होंने 40 साल पुराना परिवार तोड़ा और 65 साल के शख्स से शादी की। क्या यह स्त्रीविरोधी नहीं है?” TMC ने मदन मित्रा को उनके बयान पर कारण बताओ नोटिस जारी किया है, जिसमें तीन दिन में जवाब मांगा गया है।
मामले की जांच में क्या हुआ?
25 जून को साउथ कोलकाता लॉ कॉलेज में हुई इस घटना में कोलकाता पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों-मनोजीत मिश्रा (पूर्व छात्र और TMC छात्र परिषद से जुड़ा), प्रमीत मुखर्जी और जैब अहमद-को गिरफ्तार किया। एक कॉलेज सिक्योरिटी गार्ड को भी हिरासत में लिया गया है।
मेडिकल रिपोर्ट में पीड़िता के गले और सीने पर चोट के निशान पाए गए हैं, और फॉरेंसिक जांच के लिए नमूने भेजे गए हैं। पुलिस ने पांच सदस्यों की विशेष जांच टीम (SIT) बनाई है, और जांच युद्धस्तर पर चल रही है।
विपक्ष का हमला
BJP ने इस मामले को लेकर TMC और ममता बनर्जी सरकार पर तीखा हमला बोला है। BJP के पश्चिम बंगाल प्रभारी अमित मालवीय ने इन बयानों को “पीड़िता को दोषी ठहराने वाला और घृणित” बताया। उन्होंने ममता बनर्जी से इस्तीफे की मांग की है।
यह विवाद TMC के भीतर आंतरिक मतभेदों को भी उजागर कर रहा है, खासकर महुआ मोइत्रा और कल्याण बनर्जी के बीच पहले से चली आ रही तनातनी को। यह मामला न केवल महिलाओं की सुरक्षा, बल्कि राजनीतिक जवाबदेही और भाषाई संवेदनशीलता पर भी सवाल उठा रहा है।

                                    
