बिजनेस

Kotak Mahindra Bank को पहली तिमाही में 2071 करोड़ रुपये का मुनाफा

नई दिल्ली: निजी क्षेत्र के Kotak Mahindra Bank ने पहली तिमाही (अप्रैल-जून) के नतीजे का ऐलान कर दिया है।

वित्त वर्ष 2022-23 की जून तिमाही में बैंक का मुनाफा 26 फीसदी बढ़कर 2,071.15 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इससे एक साल पहले की समान तिमाही में बैंक को 1,641.92 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था।

Kotak Mahindra Bank ने शनिवार को शेयर बाजारों दी गई सूचना में बताया कि जून तिमाही में बैंक का मुनाफा 26 फीसदी बढ़कर 2,071.15 करोड़ रुपये रहा है, जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में बैंक को 1,641.92 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।

बैंक का ब्याज से प्राप्त आय बढ़कर 7,338.49 करोड़ रुपये रहा

इस दौरान बैंक की कुल आय बढ़कर 8,582.25 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल की समान तिमाही में 8,062.81 करोड़ रुपये रही थी।

बैंक ने जारी बयान में कहा कि फंसे कर्ज में कमी आने से उसका लाभ बढ़ा है। पहली तिमाही में बैंक का ब्याज (Interest) से प्राप्त आय बढ़कर 7,338.49 करोड़ रुपये रहा है, जबकि पिछले वर्ष समान तिमाही में यह 6,479.78 करोड़ रुपये थी।

फंसा कर्ज 1.28 फीसदी से घटकर 0.62 फीसदी रह गया

इसी तरह बैंक को शुद्ध ब्याज (Net interest) से आय 19 फीसदी बढ़कर 4,697 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल की समान तिमाही में 3,942 करोड़ रुपये रही थी।

जून तिमाही के दौरान बैंक की सकल गैर-निष्पादित संपत्तियां (Non-Performing Assets) घटकर सकल अग्रिम का 2.24 फीसदी रह गई, जो पिछले साल की समान तिमाही में 3.56 फीसदी रही थी।

इसके साथ ही शुद्ध NPA यानी फंसा कर्ज भी 1.28 फीसदी से घटकर 0.62 फीसदी रह गया।

इसके अलावा फंसे कर्ज और आकस्मिक खर्चों के लिए वित्तीय प्रावधान (financial provision) कई गुना घटकर 23.59 करोड़ रुपये रहा है, जो पिछले साल की समान तिमाही में 934.77 करोड़ रुपये रहा था।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker