झारखंड

लालू यादव किडनी का इलाज कराने जाएंगे सिंगापुर, कोर्ट से मांगा पासपोर्ट

रांची: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने CBI कोर्ट से पासपोर्ट (Passport) रिलीज करने की अनुमति मांगी है।

अधिवक्ता प्रभात कुमार ने बताया कि पासपोर्ट रिलीज करने के लिए CBI के विशेष न्यायाधीश दिनेश राय की अदालत में याचिका दाखिल (Petition Filing) की गयी है।

उन्होंने बताया कि मंगलवार को CBI के विशेष अदालत में सुनवाई के बाद लालू की याचिका पर जवाब दाखिल करने के लिए समय देने का आग्रह किया गया।

CBI कोर्ट में रिनुअल कराकर जमा कर दिया गया

CBI के आग्रह को स्वीकार करते हुए अदालत ने अगली सुनवाई के लिए 16 सितंबर की तारीख निर्धारित की है। अधिवक्ता ने बताया कि लालू को किडनी का इलाज (Kidney Treatment) के लिए सिंगापुर जाना है।

24 सितंबर को सिंगापुर के एक अस्पताल में उन्होंने अपॉइंटमेंट लिया है लेकिन कानूनी अड़चनों के कारण वह बिना अदालत की इजाजत के विदेश नहीं जा सकते।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले 31 अगस्त को चारा घोटाला (Fodder Scam) के अलग-अलग मामलों में सजायाफ्ता लालू की ओर से उनका पासपोर्ट CBI कोर्ट में रिनुअल (Renewal) कराकर जमा कर दिया गया था।

लालू चारा घोटाला (Fodder Scam) के पांच मामलों में सजायाफ्ता हैं और वर्तमान में सभी में जमानत (On Bail) पर है़ं।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker