लातेहार : CRPF, झारखंड जगुआर व जिला पुलिस की ओर से चलाए जा रहे संयुक्त सर्च ऑपरेशन (Joint Search Operation) के दौरान नक्सलियों द्वारा छुपाए गए 9 सिलेंडर बम (Cylinder Bomb) बरामद हुए।
बमों को पुलिस को नुकसाव पहुंचाने के उद्देश्य से लातेहार के बूढ़ा पहाड़ के लाटू जंगल में छिपा कर रखा गया था। इनमें ढाई-ढाई किलो के सात,एक टिफिन बम व एक चेक बोल बम शामिल हैं। पुलिस के बम निरोधक दस्त ने बमों को मौके पर ही डिफ्यूज कर दिया।
एसपी को मिली थी गुप्त सूचना
बताया जाता है कि SP अंजनी अंजन (SP Anjani Anjan) को गुप्त सूचना मिली थी कि लाटू के जंगल में माओवादियों ने भारी संख्या में सिलेंडर बम छिपाकर कर रखा है। इसे देखते हुए पुलिस टीम का गठन किया गया।
इसके बाद झारखंड जगुआर, CRPF व जिला पुलिस की संयुक्त टीम ने लाटू जंगल में सर्च ऑपरेशन चलाया। इसी दौरान बम मिले।
मरवादियों से खाली हो चुका है बूढ़ा पहाड़
SP ने कहा कि बूढ़ा पहाड़ को माओवादियों को खाली कराया जा चुका है। लेकिन, माओवादियों द्वारा छिपाकर रखे गए हथियार व बारूदी सुरंग (weapons and landmines) अभी भी वहां पर हैं। पुलिस लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है। यह प्रक्रिया आगे भी जारी रहेगी।




