लातेहार पुलिस ने चोरी हुई हीरो की ग्लैमर बाइक की बरामद, चोरी के आरोप में एक गिरफ्तार

0
18
Advertisement

लातेहार: बीते माह February में चंदवा थाना (Chandwa Police Station) क्षेत्र के त्रिवेणी पब्लिक स्कूल (Triveni Public School) के पास से विजय कुमार रजक की ग्लैमर बाइक चोरी हो गई थी।

जिसके बाद विजय ने चंदवा थाना में बाइक चोरी होने की प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

सूचना को गंभीरता से लिया

साथ ही पुलिस से बाइक को ढूंढने की गुहार भी लगाई थी। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई थी।

मामले में पुलिस को मिली गुप्त सूचना (Secret Information) मिली कि एक चोरी की बाइक चंदवा के बादुर बगीचा में है।

पुलिस ने सूचना को गंभीरता से लिया और बादुर बगीचा गांव से बाइक को बरामद कर लिया।

साथ ही बाइक चोरी के आरोप में विकास कुमार को गिरफ्तार (Arrest) कर जेल भेज दिया।