टेक्नोलॉजी

भारतीय बाजार में उतारा गया Lava Yuva 3, 5000mAh बैटरी के साथ मिल रहा Unisoc चिपसेट

Lava Yuva 3 Launched: भारत में Lava Yuva 3 लॉन्च हो गया है। ये फोन Yuva 2 के सक्सेसर के रूप में आया है, जो Lava Yuva 3 Pro को जॉइन करेगा। इसमें 5000mAh की बैटरी और 18W की चार्जिंग मिलती है।

कंपनी ने इस हैंडसेट को दिसंबर 2023 में लॉन्च किया था। स्मार्टफोन में ऑक्टाकोर Unisoc चिपसेट दिया गया है।

Lava Yuva 3 की कीमत और कलर ऑप्शन

Lava Yuva 3

लावा का ये फोन को तीन कलर ऑप्शन- Cosmic Lavender, Eclipse Black और Galaxy White में आता है। कंपनी ने इस Device को दो कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च किया है। इसके 4GB RAM + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 6,799 रुपये है।

Lava Yuva 3 की स्टोरेज

वहीं इसका 4GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट 7,299 रुपये में आता है। इस स्मार्टफोन को Amazon से 7 फरवरी से खरीदा जा सकता है। Lava E-Store और Offline Retail Store पर ये फोन 10 फरवरी से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

कैमरा सेटअप

Lava Yuva 3

 

 

इसमें Triple Rear Camera Setup दिया गया है, जिसका मेन लेंस 13MP का है। फ्रंट में कंपनी ने 5MP का सेल्फी कैमरा दिया है। Security के लिए Side Mounted Fingerprint Sensor दिया गया है। हैंडसेट को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 18W की चार्जिंग सपोर्ट करती है।

क्या हैं इसके फिचर्स

Lava Yuva 3 में 6.5-inch का HD+ डिस्प्ले मिलता है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। स्मार्टफोन ऑक्टाकोर Unisoc T606 प्रोसेसर के साथ आता है। इसमें 4GB RAM और 128GB तक का Storage मिलता है। हैंडसेट Android 13 के साथ आता है और इसमें Android 14 का अपडेट भी मिलेगा।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker