झारखंड

BJP के कई वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने छोड़ी पार्टी, जिला अध्यक्ष को सौंपा इस्तीफा

भारतीय जनता पार्टी (BJP), हजारीबाग के वरिष्ठ नेता अनिल सिन्हा (Anil Sinha) सहित विष्णुगढ़ मंडल अंतर्गत बनासो क्षेत्र के कई वरिष्ठ BJP कार्यकर्ताओं ने बुधवार को BJP जिला अध्यक्ष हजारीबाग (Hazaribagh) को पार्टी से इस्तीफा सौंपा।

Leaders Resigned from BJP: भारतीय जनता पार्टी (BJP), हजारीबाग के वरिष्ठ नेता अनिल सिन्हा (Anil Sinha) सहित विष्णुगढ़ मंडल अंतर्गत बनासो क्षेत्र के कई वरिष्ठ BJP कार्यकर्ताओं ने बुधवार को BJP जिला अध्यक्ष हजारीबाग (Hazaribagh) को पार्टी से इस्तीफा सौंपा।

इस दौरान Anil Sinha ने आरोप लगाया कि वे 35 वर्षों से पार्टी की निष्ठा पूर्वक सेवा कर रहे हैं लेकिन पार्टी से मिल रही उपेक्षा अब असहनीय हो गई है। अब वह पुरानी BJP नहीं रही।

इस समय BJP में JVM से आए हुए को तरजीह दी जा रही है और BJP के समर्पित कार्यकर्ताओं की उपेक्षा हो रही है। इसलिए विवश होकर दल छोड़ने का कठिन फैसला लेना पड़ा। अभी तो बस शुरुआत है। अब स्वाभिमानी कार्यकर्ता लगातार इस्तीफा देते नजर आएंगे, जिसकी सारी जवाबदेही BJP के संगठन नेतृत्व की होगी।

इस्तीफा देने वालों में मुख्य रूप से BJP के वरिष्ठ नेता सह सांसद मीडिया प्रभारी अनिल सिन्हा, विष्णुगढ़ मंडल से संतोष पासवान, भागीरथ पासवान, छोटू पासवान, राजकुमार यादव, नरेश कुमार पासवान एवं अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व जिला महामंत्री राशिद इकबाल (Rashid Iqbal) उर्फ छोटू शामिल रहे।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker