झारखंड

स्कूलों के समय में बदलाव के लिए हेमंत सोरेन को लिखा पत्र

रांची: MLA Pradeep Yadav ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) को पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने गर्मी के मद्देनजर स्कूलों के समय में बदलाव करने का आग्रह किया है।

बच्चों की खेल गतिविधियां का भी आदेश

प्रदीप यादव ने लिखा है कि 15 मार्च को एक आदेश दिया गया, जिसमें स्कूलों में एक अप्रैल से 30 जून तक प्रात: सात बजे से 2 बजे दिन तक कक्षा संचालन (Classroom Management) का निर्देश है।

इस अवधि में 1 बजे दिन से 2 बजे तक बच्चों की खेल गतिविधियां का भी आदेश है। यह समय ऐसा है जिस वक्त बहुत ज्यादा गर्मी होती है।

स्कूलों के समय में बदलाव के लिए हेमंत सोरेन को लिखा पत्र Letter written to Hemant Soren for change in school timings

सुबह 7 बजे खाली पेट ही स्कूल जाते हैं कई बच्चे

विधायक ने लिखा है कि सुबह 7 बजे कई बच्चे खाली पेट ही स्कूल जाते हैं। ऐसे में एक तो गर्मी ऊपर से खेल के दौरान कोई भी हादसा हो सकता है।

विद्यालयों में ग्रीष्मकालीन (Summer) कक्षा संचालन के लिए प्रात सात बजे से 12 बजे तक ही रखा जाना चाहिए, जिसमें बच्चों के पढ़ाई की गतिविधियों के लिए सरल एवं व्यावहारिक होगा।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker