बिजनेस

पहले से चल रहा है LOAN, इमरजेंसी में पैसों की जरूरत दूर करेगा Top Up Loan

Top Up Loan : कई बार लोगों को लोन की आवश्यकता पड़ती है लेकिन पहले से होम लोन और पर्सनल लोन (Home Loan and Personal Loan) होने के कारण अतिरिक्त कोई भी नया लोन मिलने में दिक्कत होती है

ऐसे में टॉप अप लोन (Top Up Loan) के जरिए आसानी से जरूरतों को पूरा किया जा सकता है।

Top Up Loan की आवश्यकता

जब आप पर पहले से ही कोई पर्सनल लोन, होम लोन या फिर कोई अन्य लोन (Other Loan) हो और आपको Fund की आवश्यकता हो।

Top Up Loan
आपको अतिरिक्त लोन की जरूरत है और Bank  जाने एवं दस्तावेजों के झंझट से बचना चाहते हैं ।

टॉप लोन (Top loan) उन्हीं लोगों के लेना चाहिए, जो कई सारे लोन नहीं लेना चाहते हैं और केवल अपने लोन को Consolidate करने की कोशिश कर रहे हैं।

Top Up Loan के फायदे

टॉप अप लोन (Top Up Loan) लेने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि बैंक के मौजूद ग्राहक होने के कारण आपका लोन आवेदन जल्दी मंजूर हो जाता है और पैसा आपके खाते में आ जाता है।

इसमें सबसे बड़ा फायदा है कि टॉप अप लोन लेने के बाद भी आपके मौजूदा लोन की अवधि नहीं बढ़ती है।

Top Up Loan

इसका एक अन्य बड़ा फायदा यह है कि टॉप अप लोन (Top Up Loan) लेने पर आपको बैंक के पास कुछ भी अतिरिक्त गिरवी नहीं रखना पड़ता है।

मौजूदा ग्राहक होने के कारण बैंक आपसे केवल बेहद जरूरी दस्तावेजों की मांग करता है।

अगर आपकी क्रेडिट हिस्ट्री (Credit History) अच्छी और क्रेडिट स्कोर 750 (Credit Score) से अधिक बना रहता है, इसके साथ ही आप समय से सभी EMI का भुगतान कर रहे हैं, तो बैंक आपको मौजूदा ब्याज दर से भी कम दर पर लोन दे सकता है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker