लोहरदगा DC ने विकास समन्वय की बैठक में दिए कई निर्देश

0
14
Lohardaga DC gave several instructions in the development coordination meeting
Advertisement

लोहरदगा: DC की अध्यक्षता में समाहरणालय (Collectorate) में विकास समन्वय (development coordination) की बैठक हुई। बैठक में मनरेगा (MANREGA) 2023-24 अंतर्गत मानव दिवस सृजन, दीदी बाड़ी योजना, वीर शहीद पोटो हो खेल विकास योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना, नीलाम्बर-पीताम्बर जल समृद्धि योजना आदि योजनाओं की समीक्षा की गई।

बिरसा हरित ग्राम योजना

बिरसा हरित ग्राम योजना के द्वितीय चरण अंतर्गत सभी प्रखंडों में गड्ढा खुदाई का कार्य तीन दिनों के अंदर पूरा जाने का निर्देश दिया गया। दीदी बाड़ी योजना में जिन प्रखंडों ने लक्ष्य हासिल नहीं किया है उन्हें पूर्ण किये जाने का निर्देश दिया गया।

वीर शहीद पोटो-हो खेल विकास योजना अंतर्गत फेज-दो में लक्ष्य व उसके विरुद्ध उपलब्धि की समीक्षा की गई। नीलांबर-पीतांबर जल समृद्धि योजना अंतर्गत योजना में प्रगति लाने का निर्देश दिया गया।

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना

जिला के अमृत सरोवर के किनारे किसानों को प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना का लाभ दिलाने के लिए अग्रेतर कार्रवाई किये जाने का निर्देश जिला कृषि पदाधिकारी को दिया गया।

जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को लोहरदगा बाईपास में भूमि अधिग्रहण से संबंधित मामले में आवश्यक कार्रवाई किये जाने का निर्देश दिया गया। बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।