एक दिवसीय रोजगार मेले में 76 युवकों को मिली नौकरी, 12 कंपनियों के…

0
7
Advertisement

लोहरदगा: श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग ने एक दिवसीय रोजगार मेले (Employment Fair) का आयोजन जिला नियोजन लोहरदगा के परिसर में किया।

इसमें मुख्य रूप से 12 कंपनियों के प्रतिनिधि शामिल हुए। कुल 183 प्रतिभागियों ने पंजीकरण करवाया, जिसमें 103 लोगों को Shortlist किया गया एवं 76 लोगों का अंतिम रूप से चयन हुआ।

प्रशिक्षण केंद्रों के लोग शामिल हुए

कार्यक्रम में जिला नियोजन पदाधिकारी, लोहरदगा, महिला ITI , लोहरदगा के प्राचार्य, ITI कुजरा के प्राचार्य एवं एवं ITI के इंस्ट्रक्टर यंग प्रोफेशनल श्रम मंत्रालय प्रवीर कुमार गोप,परियोजना सहायक अखिल केरकेट्टा, रमित मिंज, लोअर डिवीजन क्लर्क तथा विभाग एवम प्रशिक्षण केंद्रों के लोग शामिल हुए।