Homeझारखंडनिष्पक्ष चुनाव के लिए बेहतर समन्वय के साथ काम करे जिला और...

निष्पक्ष चुनाव के लिए बेहतर समन्वय के साथ काम करे जिला और पुलिस प्रशासन, CEO ने…

Published on

spot_img

Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव-2024 (Lok Sabha Election 2024) को शांतिपूर्ण, स्वच्छ, निष्पक्ष एवं भयमुक्त संपन्न कराने के लिए सभी जिलों के जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन आपसी समन्वय (Coordination) से कार्ययोजना तैयार कर समयबद्धता के साथ कार्य करें।

केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने सभी स्तरों पर जिम्मेदारियां तय की हैं, जिनके पूर्ण अनुपालन की अपेक्षा की गई है। इसके अनुसार कार्य किये जाने से निश्चय ही बेहतर परिणाम सामने आएंगे। यह बातें शनिवार को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार (K. Ravi Kumar) ने कही।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी पलामू के प्रमंडलीय मुख्यालय स्थित समाहरणालय सभागार में पलामू लोकसभा क्षेत्र के पलामू, गढ़वा, लातेहार एवं चतरा जिले के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक सहित अन्य वरीय पदाधिकारियों के साथ लोकसभा निर्वाचन-2024 की तैयारी एवं चुनाव प्रबंधन की समीक्षा कर रहे थे।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने चतरा जिले के पुलिस अधीक्षक को क्षेत्र के नामजद आरोपितों को अभियान चलाकर गिरफ्तार करने, प्रतिबंधित नशीले पदार्थों एवं अवैध शराब के विरुद्ध कार्रवाई कर Hazaribagh में आयोजित अगली समीक्षा बैठक में प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने 27 मार्च तक सभी मतदान केन्द्रों पर सभी न्यूनतम सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

सोशल मीडिया पोस्ट पर सख्ती से रखें ध्यान

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि सोशल मीडिया पोस्टों पर गहनता से ध्यान रखे जाने की जरूरत है। उन्होंने सोशल मीडिया सेल, कंट्रोल रूम, यातायात प्रबंधन, संसाधन प्रबंधन, पोस्टल बैलेट, प्रशिक्षण, एमसीएमसी सहित अन्य कोषांगों को सक्रिय रखने का निदेश दिया।

जिलों के सभी चेक पोस्ट को सक्रिय करते हुए सख्ती बरतें। पर्याप्त बल एवं दंडाधिकारी की नियुक्ति कर सघन जांच अभियान चलाकर अवैध शराब एवं शस्त्र की आवाजाही पर पूर्णतया रोक लगाने तथा सभी चेक पोस्टों पर औचक निरीक्षण करने एवं उनके कार्यान्वयन पर निगरानी रखने का निर्देश दिया।

निष्पक्ष एवं भयमुक्त चुनाव हम सबों की पहली प्राथमिकता : एवी होमकर

राज्य पुलिस नोडल पदाधिकारी एवी होमकर ने जिलों के चिन्हित संवेदनशील एवं अति संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर कड़ी निगरानी रखते हुए जरूरी व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निदेश दिया।

संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर पर्याप्त संख्या में CRPF एवं पुलिस बलों की तैनाती का आकलन करते हुए शून्य रिस्क प्रिंसिपल पर कार्य करने का निर्देश दिया।

होमकर ने कहा कि मतदान कराने के साथ ईवीएम, मतदाता एवं पोलिंग पार्टी की सुरक्षा हम सबों की पहली प्राथमिकता है। दुरूह क्षेत्र के मतदान केन्द्रों एवं कलस्टर पर पोलिंग पार्टी एवं आवश्यक सेवाओं के लिए आवागमन की व्यवस्था सुदृढ़ रखी जाए।

उन्होंने Dispatch Center से कलस्टर एवं स्ट्रांग रूम से मतदान केन्द्र तक की व्यवस्था का बिंदुवार विश्लेषण करने सहित निर्वाचन कार्य में विधि व्यवस्था संधारण से संबंधित सभी दिशा निर्देशों का सख्ती से अनुपालन करने का निर्देश दिया।

मतदान केन्द्रों पर हो शुद्ध पेयजल की व्यवस्था

बैठक में मतदान दिवस के दिन मतदान केन्द्रों पर शुद्ध पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिए गये। जिन मतदान केन्द्रों पर पेयजल की समस्या है, वहां टैंकर से एवं स्टोरेज कर पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया, ताकि मतदाताओं को सहूलियत हो। साथ ही शौचालय को क्रियाशील बनाने के निदेश दिए गये।

मतदान कर्मियों के लिए Medical Kit की सुविधा प्रदान करें, ताकि उनकी प्राथमिक चिकित्सा संभव हो सके। निर्वाचन कार्य के आलोक में स्थाई और अस्थाई हेलिपैड की व्यवस्था दुरुस्त करायें।

इसका संयुक्त अभ्यास करें, ताकि पोलिंग पार्टी एवं इमरजेंसी सेवाओं में इनका इस्तेमाल किया जा सके। इसके लिए अभी से ही संयुक्त प्रयास करें।

समीक्षा बैठक में CRPF के IG राकेश अग्रवाल, अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी नेहा अरोड़ा, पलामू के प्रमंडलीय आयुक्त बाल किशुन मुंडा, पलामू प्रक्षेत्र के आईजी नरेन्द्र कुमार सिंह, DIG CRPF पंकज कुमार सहित पलामू लोकसभा क्षेत्र के पलामू, गढ़वा, लातेहार एवं चतरा जिले जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त, आरक्षी अधीक्षक सहित लोकसभा निर्वाचन से संबंधित वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

spot_img

Latest articles

झारखंड में कल तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना, येलो अलर्ट जारी

Jharkhand News: झारखंड में गुरुवार (28 अगस्त 2025) को तेज हवाओं के साथ झमाझम...

नगड़ी में प्रस्तावित RIMS 2 अस्पताल अब SSIMS का नाम दिशोम गुरु शिबू सोरेन के नाम से जाना जाएगा

Jharkhand News: स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने RIMS 2 को लेकर एक बड़ी घोषणा...

नीरज सिंह हत्याकांड में 8 साल बाद आया अदालत का फैसला, पूर्व विधायक संजीव सिंह बरी

Jharkhand News: धनबाद के पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह हत्याकांड में बुधवार, 27 अगस्त...

JSSC-CGL पेपर लीक नहीं, अभ्यर्थियों से हुई ठगी, झारखंड हाईकोर्ट में दाखिल CID की जांच रिपोर्ट में खुलासा

Jharkhand News: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की संयुक्त स्नातक स्तरीय (JSSC-CGL) परीक्षा का पेपर...

खबरें और भी हैं...

झारखंड में कल तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना, येलो अलर्ट जारी

Jharkhand News: झारखंड में गुरुवार (28 अगस्त 2025) को तेज हवाओं के साथ झमाझम...

नगड़ी में प्रस्तावित RIMS 2 अस्पताल अब SSIMS का नाम दिशोम गुरु शिबू सोरेन के नाम से जाना जाएगा

Jharkhand News: स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने RIMS 2 को लेकर एक बड़ी घोषणा...

नीरज सिंह हत्याकांड में 8 साल बाद आया अदालत का फैसला, पूर्व विधायक संजीव सिंह बरी

Jharkhand News: धनबाद के पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह हत्याकांड में बुधवार, 27 अगस्त...