भारत

लोकसभा चुनाव : EVM को लेकर शरद पवार ने बुलायी बैठक, विपक्षी नेताओं के संग बनायेंगे रणनीति

नई दिल्ली : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) ने गुरुवार शाम विपक्षी नेताओं (Opposition Leaders) की एक बैठक बुलाई है।

NCP प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) की इस बैठक को लोकसभा चुनाव (Loksabha Elections) से पहले स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव (Free and Fair Elections) कराने की मांग को लेकर विपक्षी दलों (Opposition Parties) को एकजुट करने की कवायत के तौर पर देखा जा रहा है।

पिछले दिनों Sharad Pawar सहित कई अन्य विपक्षी दलों के नेताओं ने कहा था कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) को सटीक होना चाहिए और उनकी प्रभावकारिता पर किसी भी संदेह को मुख्य चुनाव आयुक्त (Chief Election Commissioner) द्वारा संबोधित किया जाना चाहिए।

लोकसभा चुनाव : EVM को लेकर शरद पवार ने बुलायी बैठक, विपक्षी नेताओं के संग बनायेंगे रणनीति- Lok Sabha Elections: Sharad Pawar calls meeting regarding EVM, will make strategy with opposition leaders

EVM सहित कई मुद्दों पर हो सकती है चर्चा

कांग्रेस की ओर से कहा गया था कि EVM को लेकर समान विचारधारा वाले दलों के साथ सहमति बनाई जाएगी। इसके बाद अगर आयोग ने इस विषय पर जवाब नहीं दिया तो वह अदालत (Court) का रुख करेगी।

विशेषज्ञों के अनुसार चिप वाली किसी भी मशीन को Hack किया जा सकता है। अब 2024 के लोकसभा चुनावों (Lok Sabha Elections) के लिए विपक्षी एकता (Opposition Unity) की चर्चा के बीच, शरद पवार ने गुरुवार को समान विचारधारा वाले विपक्षी दलों के नेताओं को आम हित और EVM के संदेह व कई अन्य मुद्दों पर चर्चा करने के लिए बुलाया है। सूत्रों के अनुसार ये बैठक गुरुवार शाम छह बजे होगी।

लोकसभा चुनाव : EVM को लेकर शरद पवार ने बुलायी बैठक, विपक्षी नेताओं के संग बनायेंगे रणनीति- Lok Sabha Elections: Sharad Pawar calls meeting regarding EVM, will make strategy with opposition leaders

शरद पवार ने पत्र में क्या लिखा ?

Sharad Pawar ने माना है कि स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव के हित में, इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) के सटीक होने की आवश्यकता है और उसके कथित दुरुपयोग से संबंधित किसी भी संदेह को मुख्य चुनाव आयुक्त (Chief Election Commissioner) द्वारा दूर किया जाना चाहिए।

पवार ने विपक्षी नेताओं (Opposition Leaders) को लिखे अपने पत्र में कहा कि विशेषज्ञों ने कहा है कि चिप वाली किसी भी मशीन को हैक किया जा सकता है और ‘‘हम लोकतंत्र (Democracy) को अनैतिक तत्वों (Unethical Elements) द्वारा बंधक बनाने नहीं दे सकते।

लोकसभा चुनाव : EVM को लेकर शरद पवार ने बुलायी बैठक, विपक्षी नेताओं के संग बनायेंगे रणनीति- Lok Sabha Elections: Sharad Pawar calls meeting regarding EVM, will make strategy with opposition leaders

इसलिए, स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के हित में, हमें एकसाथ बैठना चाहिए और प्रख्यात IT पेशेवरों और Cryptographer  द्वारा व्यक्त किए गए विचारों को सुनना चाहिए।’’

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker