भारत

7 मई को होने वाली वोटिंग के लिए नामांकन की प्रक्रिया खत्म, 94 सीटों पर…

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के तीसरे चरण के लिए 07 मई को होने वाले मतदान को लेकर नामांकन प्रक्रिया पूरी हो गई।

Nomination process for Voting to be held on May 7 Ends: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के तीसरे चरण के लिए 07 मई को होने वाले मतदान को लेकर नामांकन प्रक्रिया पूरी हो गई।

इस चरण में 12 राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों की 94 सीटों के लिए 1351 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इसमें मध्य प्रदेश के बैतूल (ST) लोकसभा क्षेत्र के आठ उम्मीदवार भी हैं।

इसके अतिरिक्त गुजरात के सूरत लोकसभा क्षेत्र का चुनाव निर्विरोध होने के कारण इसका आंकड़ा शामिल नहीं है।

चुनाव आयोग के अनुसार तीसरे चरण में 95 संसदीय क्षेत्रों (बैतूल लोकसभा क्षेत्र) के लिए कुल 2963 नामांकन दाखिल किए गए थे। इस चरण के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 19 अप्रैल और नाम वापसी की अंतिम तारीख 22 अप्रैल थी।

दाखिल किए गए सभी नामांकन पत्रों की जांच के बाद 1563 नामांकन वैध पाए गए। गुजरात में 26 संसदीय क्षेत्रों से अधिकतम 658 नामांकन फॉर्म थे, जिसमें से सूरत सीट पर चुनाव निर्विरोध हुआ है।

इस कारण तीसरे चरण में गुजरात में सिर्फ 25 सीटों पर मतदान होगा। Maharashtra में 11 संसदीय क्षेत्रों से 519 नामांकन थे। महाराष्ट्र में उस्मानाबाद क्षेत्र में अधिकतम 77 नामांकन फॉर्म प्राप्त हुए। छत्तीसगढ़ में लासपुर संसदीय क्षेत्र में 68 नामांकन फॉर्म (Enrollment Form) प्राप्त हुए।

उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश के बैतूल लोकसभा सीट पर दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होना था लेकिन बसपा प्रत्याशी अशोक भलावी के निधन के कारण इस सीट पर चुनाव स्थगित कर दिया गया। अब इस चरण का मतदान तीसरे चरण में यानी 07 मई को होगा।

इस चरण में इन सीटों पर होगा मतदान-

असम की कोकराझार (ST), धुबरी, बारपेटा, गुवाहाटी; बिहार की झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा, खगड़िया; छत्तीसगढ़ की सरगुजा (ST), रायगढ़ (ST), जांजगीर-चांपा (SC), कोरबा, बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर। गोवा की उत्तरी गोवा और दक्षिणी गोवा।

गुजरात की कच्छ (SC), बनासकांठा, पाटण, महेसाणा, साबरकांठा, गांधीनगर, अहमदाबाद पूर्व, अहमदाबाद पश्चिम (एससी), सुरेन्द्रनगर, राजकोट, पोरबंदर, जामनगर, जूनागढ़, अमरेली, भावनगर, आणंद, खेड़ा, पंचमहाल, दाहोद (एसटी), वडोदरा, छोटाउदेपुर (ST), भरूच, बारडोली (एसटी), नवसारी, बलसाड (ST)।

कर्नाटक की चिक्कोडी, बेलगाम, बागलकोट, बीजापुर (SC), गुलबर्गा (SC), रायचूर (ST), बीदर, कोप्पल, बेल्लारी (ST), हावेरी, धारवाड़, उत्तर कन्नड़, दावणगेरे, शिमोगा। मध्य प्रदेश की मुरैना, भिंड (SC), ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा और भोपाल।

महाराष्ट्र की रायगढ़, बारामती, उस्मानाबाद, लातूर (SC), शोलापुर (SC), माधा, सांगली, सतारा, रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग, कोल्हापुर और हातकणंगले।

उत्तर प्रदेश की सम्भल, हाथरस (SC), आगरा (SC), फतेहपुर सीकरी, फिरोज़ाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आँवला और बरेली। पश्चिमी बंगाल की मालदा उत्तर, मालदा दक्षिण, जंगीपुर और मुर्शिदाबाद।

दादरा और नागर हवेली तथा दमन और दीव की दमन और दीव और दादरा और नागर हवेली (ST)। जम्मू-कश्मीर की अनन्तनाग-राजौरी।

इन सीटों पर मतदान सुबह 07 से शाम 06 बजे तक होगा। हालांकि असम की सीटों पर मतदान सुबह 07 बजे से शाम 05 बजे तक होगा। बिहार की खगड़िया, मधेपुरा सीट के कुछ विधानसभा क्षेत्रों में मतदान शाम 04 बजे तक होगा।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker