बिजनेस

LPG गैस सिलेंडर पर मिलने वाली 200 रुपए की Subsidy आपको मिलेगी या नहीं? ऐसे करें चेक

Subsidy सालाना 12 सिलेंडर पर दी जाएगी। इसके बाद Subsidy का पैसा आपके अकाउंट में Transfer करा दिया जाएगा।

LPG Gas Subsidy : शनिवार को मोदी सरकार के द्वारा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत देश के लगभग 9 करोड लोगों‌ के लिए LPG Gas Cylinder पर ₹200 subsidy का ऐलान किया है। Subsidy सालाना 12 LPG गैस सिलेंडर पर दी जाएगी।

हालांकि Gas Cylinder की पूरी कीमत रिफिल बुक कराने पर कीमत चुकानी होगी। इसके बाद Subsidy का पैसा आपके अकाउंट में Transfer करा दिया जाएगा।

वैसे तो LPG Gas Cylinder की कीमत हर महीने बढ़ती या घटती रहती है। लेकिन पिछले कुछ महीनों में गैस की कीमत में बढ़ोतरी हुई है। जिससे कीमत ₹1000 के पार भी जा चुका है।

How to Know LPG Gas Subsidy Status

किसे मिलेगी Subsidy

आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को LPG Gas Cylinder पर subsidy दी जाती है जिन लोगों की सालाना आय ₹10 लाख से अधिक है। उन्हें सब्सिडी का लाभ नहीं मिलेगा।

सब्सिडी स्टेटस चेक करने का तरीका

सबसे पहले www.mylpg.in टाइप कर इसे ओपन करना होगा। इसके बाद आपको दाईं तरफ गैस कंपनियों के गैस सिलेंडर की फोटो दिखाई देगी। जो भी आपका सर्विस प्रोवाइडर है उसके गैस सिलेंडर की फोटो पर टैप करें

इसके बाद एक नई विंडो ओपन होगी। यह विंडो आपके गैस सर्विस प्रोवाइडर की होगी। इसके बाद सबसे ऊपर दाईं तरफ साइन-इन और न्यू यूजर का ऑप्शन दिया गया होगा। इस पर टैप करें।

अगर आपकी ID पहले ही बनी हुई है तो आपको साइन-इन करना होगा। अगर ID नहीं है तो आपको न्यू यूजर पर टैप करना होगा। वेबसाइट पर लॉगइन करें।

इसके बाद जो विंडो ओपन होगी, उसमें दाईं तरफ व्यू सिलेंडर बुकिंग हिस्ट्री का विकल्प मौजूद होगा। इस पर टैप करें। यहां पता चलेगा कि किस सिलेंडर पर कितनी सब्सिडी दी गई है और कब दी गई है।

How to Know LPG Gas Subsidy Status

अगर आपने गैस बुक की है और आपको सब्सिडी का पैसा नहीं मिला है तो आपको फीडबैक वाले बटन पर क्लिक करना होगा। यहां से आप सब्सिडी का पैसा न मिलने की शिकायत भी दर्ज कर सकते हैं।

अगर आपने LPG आईडी को अभी तक अपने अकाउंट से लिंक नहीं किया है तो आप डिस्ट्रीब्यूटर के पास जाकर यह करा सकते हैं। आप टोल फ्री नंबर 18002333555 पर कॉल करके भी इसकी शिकायत दर्ज कर सकते हैं।

अगर रजिस्टर्ड नहीं हैं तो इस तरह करें?

आधिकारिक वेबसाइट https://mylpg.in/ पर लॉगिन करें और अपनी LPG कंज्यूमर आईडी दर्ज करें।
LPG सर्विस प्रोवाइडर चुनें और ज्वाइन डीबीटी पर क्लिक करें।
अगर आपके पास आधार नंबर नहीं है, तो DBTL ऑप्शन में शामिल होने के लिए अन्य आइकन पर क्लिक करें।
अब अपने LPG कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
एक शिकायत बॉक्स खुलेगा, सब्सिडी की स्थिति दर्ज करे।
अब सब्सिडी संबंधी (पहल) पर क्लिक करने के लिए आगे बढ़ें।
अब सब्सिडी नहीं मिली आइकन पर स्क्रॉल करें।
दो विकल्पों के साथ एक डायलॉग बॉक्स खुलेगा, यानी रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और LPG कंज्यूमर आईडी।

How to Know LPG Gas Subsidy Status

दाईं ओर दिए गए स्थान में 17 अंकों की कंज्यूमर नंबर दर्ज करें।
अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालें, कैप्चा कोड भरें और आगे बढ़ें।
आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP मिलेगा।
अगले पेज पर अपनी ईमेल आईडी दर्ज करें और एक पासवर्ड बनाएं।
ईमेल आईडी पर एक एक्टिवेशन लिंक भेजा जाएगा. लिंक पर क्लिक करें।
उपरोक्त प्रक्रिया को पूरा करने के बाद, आपका खाता सक्रिय हो जाएगा।
फिर से, https://mylpg.in में लॉगिन करें और पॉपअप विंडो में LPG खाते से जुड़े आधार कार्ड के साथ अपने बैंक अकाउंट की जानकारी दर्ज करें।
सत्यापन के बाद, अपना अनुरोध सबमिट करें।
अब व्यू सिलेंडर बुकिंग हिस्ट्री/सब्सिडी ट्रांसफर पर टैप करें।
आप इस टोल फ्री नंबर 18002333555 पर फ्री में कॉल करके शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

नहीं मिला पैसा तो इस तरह करें शिकायत दर्ज

अगर आपने गैस बुक की है और आपको सब्सिडी का पैसा नहीं मिला है तो आपको फीडबैक वाले बटन पर क्लिक करना होगा। यहां से आप सब्सिडी का पैसा न मिलने की शिकायत भी दर्ज कर सकते हैं।

लिंक करें अपना बैंक अकाउंट

अगर आपने LPG आईडी को अभी तक अपने अकाउंट से लिंक नहीं किया है तो आप डिस्ट्रीब्यूटर के पास जाकर यह करा सकते हैं। आप टोल फ्री नंबर 18002333555 पर कॉल करके भी इसकी शिकायत दर्ज कर सकते हैं।

यह भी पढ़े: Calcium की गोली से मौत का खतरा, Heart Attack की समस्या को 33% तक देता है बढ़ावा

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker