Ranchi News: रांची के पॉश बरियातू इलाके की वृंदा रेसिडेंसी में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक घरेलू नौकरानी ने मालिक के घर को खाली कर दिया! आरोपी रानी नायक (बूटी निवासी) पिछले एक महीने से विनोद किस्कू के घर में सफाई का काम कर रही थी।
किस्कू एक बड़े राजनीतिक दल के जिला अध्यक्ष हैं, इसलिए घर पर कम आते-जाते थे। इसी का फायदा उठाकर रानी ने पहले तो पूरे परिवार का TRUST जीत लिया, फिर मौका देखकर 10 लाख रुपये की संपत्ति साफ कर दी!
क्या-क्या चोरी हुआ?
- 5 लाख रुपये कैश
- 4-5 लाख का सोना – 2 अंगूठी, कंगन, गले का हार
- 20-20 हजार की 6 लग्जरी बेल्ट
- इतनी ही कीमत की 4 जोड़ी चप्पलें
- 1 लाख की साड़ी + ढेर सारे महंगे कपड़े
जब विनोद किस्कू घर लौटे तो परिवार ने बताया “सारा सामान गायब है भैया!” लिस्ट बनाई गई तो सबके होश उड़ गए।
रानी का ड्रामा
पकड़ी गई तो पहले बोली – “मैंने कुछ नहीं चुराया!”
फिर कबूला – “बस 5 रुपये लिए थे!”
रोने-गिड़गिड़ाने लगी – “सर, केस मत करना… 3 दिन में सारा पैसा लौटा दूंगी!” लेकिन 3 दिन बीते, 3 हफ्ते बीत गए – न पैसा लौटाया, न फोन उठाया! आखिरकार विनोद किस्कू ने बरियातू थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई और FIR हो गई।


