Maiya Samman Yojana: झारखंड की मुख्यमंत्री मंईया सम्मान योजना के तहत 18 से 50 साल की महिलाओं को आर्थिक सशक्तिकरण का तोहफा मिल रहा है। अब तक दो बार तीन महीने की किस्त (7,500 रुपये) एकमुश्त दी जा चुकी है। अब लाभार्थी अप्रैल की किस्त का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं।
सूत्रों के मुताबिक, 15 मई 2025 से पहले करीब 43 लाख लाभार्थियों को दो महीने की किस्त के तौर पर 5,000 रुपये जारी करने की तैयारी जोरों पर है।
होली से पहले 38 लाख लाभार्थियों को जनवरी, फरवरी और मार्च की राशि (7,500 रुपये) दी गई थी। अपात्र लाभार्थियों और बैंक खातों में गड़बड़ी की शिकायतों के बाद सत्यापन प्रक्रिया तेज की गई।
बाकी 18 लाख लाभार्थियों की जांच अभी जारी है, ताकि केवल पात्र महिलाओं को ही योजना का लाभ मिले।
जिला स्तर पर आधार सीडिंग का काम युद्धस्तर पर चल रहा है। इसके लिए विशेष शिविर लगाए जा रहे हैं। रांची में 29 अप्रैल को एक दिवसीय शिविर आयोजित किया गया, जबकि कई जिलों में 5 मई 2025 तक आधार लिंकिंग का काम पूरा होगा।
जिन महिलाओं के खाते आधार से लिंक नहीं हैं, उन्हें जल्द यह प्रक्रिया पूरी करने की सलाह दी गई है, वरना किस्त रुक सकती है।