Jamshedpur Police Transfer Posting: जमशेदपुर (Jamshedpur) के पूर्वी सिंहभूम (East Singhbhum) जिले में बुधवार देर रात वरीय पुलिस अधीक्षक (SSP) पीयुष पांडेय ने 16 पुलिस पदाधिकारियों (Police Officers) का तबादला (Transfer) किया। स्थानांतरण आदेश (Transfer Order) में सभी अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से नए थाना (Police Station) में योगदान (Joining) देने और अनुपालन प्रतिवेदन (Compliance Report) शीघ्र जमा करने का स्पष्ट निर्देश दिया गया है।सब-
इन थानों में नए प्रभारी नियुक्त
- पुलिस निरीक्षक (Police Inspector) सचिन कुमार दास को पुलिस केन्द्र गोलमुरी (Golmuri Police Centre) से MGM थाना प्रभारी (MGM Police Station In-charge) बनाया गया।
- पुलिस निरीक्षक अविनाश कुमार को गोलमुरी पुलिस केन्द्र से परसुडीह थाना प्रभारी (Parsudih Police Station In-charge)।
- पुलिस निरीक्षक बैजनाथ कुमार को घाटशिला अंचल निरीक्षक (Ghatsila Circle Inspector) से हटाकर जुगसलाई थाना प्रभारी (Jugsalai Police Station In-charge)।
- पुलिस निरीक्षक मो. फैज अहमद को परसुडीह थाना से CCR साकची (CCR Sakchi)।
- पुलिस निरीक्षक मधुसूदन डे को घाटशिला थाना से जुगसलाई यातायात थाना प्रभारी (Jugsalai Traffic Police Station In-charge)।
- पुलिस निरीक्षक गुलाम रब्बानी खान को सिदगोड़ा थाना से पुलिस केन्द्र गोलमुरी।
पुलिस निरीक्षक निरंजन कुमार को मानगो थाना से सीतारामडेरा थाना प्रभारी (Sitaramdera Police Station In-charge)। - पुलिस निरीक्षक भूषण कुमार को गोलमुरी यातायात से साइबर थाना बिष्टुपुर प्रभारी (Cyber Police Station Bistupur In-charge)।
- पुलिस निरीक्षक बिरेंद्र कुमार को जुगसलाई यातायात से सिदगोड़ा थाना प्रभारी।
- पुलिस निरीक्षक नित्यानंद प्रसाद को सीसीआर साकची से मानगो थाना प्रभारी।
- पुलिस निरीक्षक बंश नारायण सिंह को पटमदा अंचल निरीक्षक से घाटशिला थाना प्रभारी।
- पुलिस निरीक्षक शैलेन्द्र को साइबर थाना से गोलमुरी यातायात थाना प्रभारी।
पुलिस अवर निरीक्षकों का भी तबादला
- पुलिस अवर निरीक्षक (Sub-Inspector) पवन कुमार-1 को सुंदरनगर थाना प्रभारी से पुलिस केन्द्र गोलमुरी।
- पुलिस अवर निरीक्षक विवेक कुमार पंडित को बिरसानगर थाना से पुलिस केन्द्र गोलमुरी।
- पुलिस अवर निरीक्षक अमित कुमार चौधरी को सोनारी थाना से बिरसानगर थाना प्रभारी।
- पुलिस अवर निरीक्षक अजीत कुमार मुंडा को पोटका थाना से सुंदरनगर थाना प्रभारी।


